Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Laddu Gopal: घर में स्थापित हैं लड्डू गोपाल जी, तो जरूर रखें इन नियमों का ध्यान

    Updated: Sat, 04 May 2024 12:26 PM (IST)

    जिन घरों में लड्डू गोपाल जी की पूजा-अर्चना व सेवा की जाती है उन घर में कई तरह के नियमों का ध्यान रखना भी जरूरी होता है। ताकि आपको लड्डू गोपाल जी की पूजा का पूर्ण फल प्राप्त हो सके। ऐसे में आइए जानते हैं कि घर में लड्डू गोपाल के स्थापित होने पर व्यक्ति को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

    Hero Image
    Laddu Gopal लड्डू गोपाल से जुड़े इन नियमों का रखें ध्यान।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Laddu Gopal Puja Niyam: लड्डू गोपाल को भगवान कृष्ण का ही बाल स्वरूप माना जाता है। कई लोग अपने घरों में कृष्ण जी के इस स्वरूप की पूजा-अर्चना करते हैं। इस दौरान लड्डू गोपाल की एक छोटी-सी प्रतिमा घर के मंदिर में स्थापित की जाती है। माना जाता है कि लड्डू गोपाल जी विशेष पूजा-अर्चना करने से साधक को सुख-समृद्धि की प्राप्ति हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जरूर करें ये काम

    इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि लड्डू गोपाल की दिनचर्या का ठीक उसी प्रकार पालन करें, जिस प्रकार घर के अन्य सदस्य करते हैं। सुबह लड्डू गोपाल जी को स्नान कराने के बाद साफ-सुथरे वस्त्र पहनाएं। रात में उन्हें शयन भी कराएं। नियमित रूप से लड्डू गोपाल जी की पूजा करें।

    इस बात का रखें खास ख्याल

    यदि आप घर में कोई भी खाने-पीने की चीज लाते हैं, तो उसका भोग हमेशा सबसे पहले लड्डू गोपाल जी को लगाएं। इस दौरान ध्यान रखें कि वह चीज सात्विक होनी चाहिए। इसके साथ ही संध्या के समय नियमित रूप से कान्हा जी की आरती करें।

    इतनी बार लगाएं भोग

    लड्डू गोपाल जी को दिन में काम-से-कम चार बार भोग लगाना चाहिए। क्योंकि लड्डू गोपाल जी की सेवा एक छोटे बालक की तरह ही की जाती है। ऐसे में जिस प्रकार एक छोटे बच्चों को बार-बार भूख लगती है। उसी प्रकार लड्डू गोपाल जी को भी बार-बार भूख लगती है।

    यह भी पढ़ें - Laddu Gopal: लड्डू गोपाल को हफ्ते में 7 दिन लगाएं ये अलग-अलग भोग, प्रसन्न होंगे प्रभु

    रात के समय करें ये काम

    रात के समय लड्डू गोपाल जी को भोग लगाने के बाद आरती करें और इसके बाद उन्हें झूला भी जरूर झुलाएं। साथ ही उनके लिए लोरी भी गाएं और फिर परदे को बंद कर दें। ऐसा करना बहुत ही अच्छा माना जाता है। 

    WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें

    डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'