Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kharmas 2022: आज से शुरू है खरमास, धन से जुड़ी समस्याओं को दूर रखने के लिए करें ये 4 आसान उपाय

    By Shantanoo MishraEdited By:
    Updated: Fri, 16 Dec 2022 10:48 AM (IST)

    Kharmas 2022 खरमास का बहुत महत्व है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस मास में सभी प्रकार के मांगलिक कार्यो पर रोक लग जाती है। हिन्दू पंचांग के अनुसार खरमास 16 दिसंबर से शुरू हो रहा है। ऐसे में इस मास में कुछ उपाय करने से व्यक्ति को बहुत लाभ मिलेगा।

    Hero Image
    Kharmas 2022: खरमास में जरूर करें ये आसान उपाय, नहीं रहेगी धन संबंधित समस्याएं।

    नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क | Kharmas 2022 Upay: पौष मास का प्रारम्भ हो चूका है। सनातन धर्म के अनुसार यह मास भगवान सूर्य की पूजा के लिए अतिउत्तम माना जाता है। साथ ही बता दें हिन्दू धर्म में मांगलिक कार्यों को प्रारम्भ करने से पहले तिथि और शुभ मुहूर्त का विशेष ध्यान रखा जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि तिथि और समय का ध्यान रखने से मंगल कार्य सफल होते हैं और उनका उचित परिणाम मिलता है। लेकिन पौष मास में आज यानि 16 दिसंबर (Kharmas 2022 Date) से खरमास शुरू हो रहा है। जिसके कारण सभी मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाएगी और उन्हें कुछ समय के लिए टाल दिया जाएगा। यह भी बता दें कि खरमास तब लगता है जब सूर्य देव धनु राशि (Dhanu Sankranti 2022) में प्रवेश करते हैं और इसका समापन मकर संक्रांति पर हो जाता है। ऐसे में खरमास की अवधि में व्यक्ति को अधिक सतर्कता बरतनी चाहिए और महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले सोच-समझकर कदम उठाना चाहिए। हालांकि इस दौरान पूजा-पाठ और व्रत पहले की तरह किए जाएंगे। बता दें कि ज्योतिष शास्त्र में इस मास से जुड़े कुछ आसान उपाय बताए गए हैं, जिनका पालन करने से व्यक्ति धन से जुड़ी समस्याओं को दूर कर सकता है। आइए जानते हैं-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जरूर रखें एकादशी व्रत

    खरमास के समय व्यक्ति को एकादशी व्रत जरूर रखना चाहिए। मान्यता है कि यह व्रत रखने से उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है और जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है। साथ ही पौष मास का प्रथम एकादशी व्रत अर्थात सफला एकादशी व्रत रखने से सभी कार्य सफल होते हैं। वहीं धन और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है व आर्थिक समस्याएं दूर हो जाती हैं।

    खरमास में करें माता लक्ष्मी की आराधना

    शास्त्रों में बताया गया है कि खरमास में नितदिन माता लक्ष्मी की उपासना करने से और लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ करने से व्यक्ति को विशेष लाभ मिलता है। ऐसा करने से माता लक्ष्मी अपने भक्तों से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। खरमास में इस उपाय का पालन करने से व्यक्ति को धन सम्बन्धित समस्याएं परेशान नहीं करती हैं और उन्नति के मार्ग अपने-आप खुलने लगते हैं।

    करें पीपल की पूजा

    खरमास में पीपल वृक्ष की पूजा का भी विशेष महत्व है। ऐसी मान्यता है कि पीपल के पेड़ में देवताओं का वास होता है और उनकी पूजा करने से सभी प्रकार के कष्ट दूर हो जाते हैं। इसलिए इस अवधि में पीपल को जल चढ़ाएं और संध्याकाल में वृक्ष के नीचे एक दीपक जरूर जलाएं।

    माता तुलसी की उपासना से मिलता है लाभ

    शास्त्रों में बताया गया है कि भगवान विष्णु को तुलसी सर्वाधिक प्रिय है। इसलिए उनकी पूजा में तुलसी का प्रयोग निश्चित रूप से किया जाता है। इसलिए खरमास में तुलसी को जल अर्पित करें और शाम के समय उनके समक्ष घी का दीपक जलाएं। साथ ही पूजा के दौरान 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः' मंत्र का जाप करें और तुलसी की एक परिक्रमा करें। मान्यता है कि ऐसा करने से सभी दुःख दूर हो जाते हैं।

    डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

    comedy show banner
    comedy show banner