Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kharmas 2022 December Date: खरमास शुरू होते ही लग जाएगी मांगलिक कार्यों पर रोक, जानिए कब से लग रहे हैं मलमास

    By Shivani SinghEdited By:
    Updated: Tue, 29 Nov 2022 08:22 AM (IST)

    Kharmas 2022 जब सूर्य धनु या मीन राशि में प्रवेश करते हैं तो खरमास शुरू हो जाते हैं। ऐसा साल में दो बार होता है। इस पूरे माह को मलमास खरमास या फिर अधिक मास कहते हैं। जानिए खरमास की तिथि

    Hero Image
    Kharmas 2022 December: खरमास शुरू होते ही लग जाएगी मांगलिक कार्यों में ब्रेक, जानिए कब से लग रहे हैं मलमास

    नई दिल्ली, Kharmas 2022: हिंदू धर्म में किसी भी मांगलिक कार्यों को करने के लिए शुभ मुहूर्त का विशेष ध्यान रखा जाता है, जिससे कि भविष्य में शुभ फलों की प्राप्ति हो। हाल में ही देवउठनी एकादशी के साथ 4 मास का चातुर्मास समाप्त हुआ है। इसके साथ ही शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्य शुरू हुए थे। लेकिन दिसंबर माह के बीच में एक बार फिर से इन पर ब्रेक लग जाएगी जो नए साल 2023 की 14 जनवरी को मकर संक्रांति के बाद से शुरू होंगे। इन पूरे एक माह की अवधि को खरमास या मलमास नाम से जानते हैं। जानिए खरमास की तिथि के साथ अन्य चीजें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब से शुरू हो रहे हैं खरमास? (Kharmas 2022)

    हिंदू पंचांग के अनुसार, खरमास 16 दिसंबर से शुरू हो रहे हैं जो पूरे एक माह होते हुए नए साल 2023 में 14 जनवरी मकर संक्रांति के दिन समाप्त होंगे।

    16 दिसंबर को सूर्य धनु राशि में प्रवेश कर रहे हैं, तो खरमास आरंभ हो जाएगा और 14 जनवरी को मकर राशि में सूर्य के प्रवेश करते ही खरमास समाप्त हो जाएगा।

    कब लगता है खरमास?

    वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर मास में एक बार संक्रांति होती है यानी जब सूर्य एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं। 12 माह में 12 राशियों में सूर्यदेव प्रवेश करते हैं। ऐसे ही जब सूर्य बृहस्पति की राशि धनु या मीन राशि में प्रवेश करते हैं, तो खरमास लगता है। ऐसी स्थिति में शुभ कार्यों पर रोक लग जाती है।

    पूरा एक माह नहीं होंगे विवाह

    साल 2022 की अंतिम माह दिसंबर में 16 तारीख से हिंदू शादी विवाह पूरे एक माह के लिए जम जाएंगे। इसके बाद शादी विवाह का आरंभ मकर संक्रांति यानी 16 जनवरी से शहनाई बजना शुरू हो जाएगी।

    15 जनवरी से शुरू होंगे मांगलिक काम

    ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य 14 जनवरी को मकर राशि में प्रवेश कर जाएंगे। इसके साथ ही 15 जनवरी से वैवाहिक कार्यों के अलावा, गृह प्रवेश, मुंडन, छेदन संस्कार सहित अन्य मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे।

    डिसक्लेमर

    इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।