Move to Jagran APP

Janmashtami 2020 Bal Gopal Aarti and Mantra: बाल गोपाल की आरती और मंत्रोच्चारण से मिलता है दोगुना फल

Janmashtami 2020 Bal Gopal Aarti and Mantra जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण के बाल गोपाल स्वरूप की पूजा की जाती है। इस दिन कृष्ण जी की आरती करना कल्याणकारी होता है।

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Mon, 10 Aug 2020 04:00 PM (IST)Updated: Tue, 11 Aug 2020 03:31 PM (IST)
Janmashtami 2020 Bal Gopal Aarti and Mantra: बाल गोपाल की आरती और मंत्रोच्चारण से मिलता है दोगुना फल
Janmashtami 2020 Bal Gopal Aarti and Mantra: बाल गोपाल की आरती और मंत्रोच्चारण से मिलता है दोगुना फल

Janmashtami 2020 Bal Gopal Aarti and Mantra: श्रीकृष्ण के बाल गोपाल रूप को पूरी दुनिया जन्माष्टमी के तौर पर मनाया जाता है। जन्माष्टमी के दिन श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। इस दिन मंदिरों में झांकियां लगाई जाती हैं। साथ ही लोग अपने घरों में बाल गोपाल के लिए झूला बनाते हैं और उन्हें जन्मोत्सव के समय झुलाते हैं। साथ ही इस दिन व्रत भी किया जाता है। वैसे तो इस त्यौहार को पूरे देश में ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है लेकिन मथुरा-वृन्दावन और द्वारिका में इस त्यौहार की अलग ही धूम होती है। बाल गोपाल की सेवा बिल्कुल एक छोटे बच्चे की तरह की जाती है। जैसे एख मां अपने बच्चे की सेवा करती हैं ठीक इसी तरह इनकी भी सेवा की जाती है। बाल गोपाल की पूजा अगर घर में की जाए तो घर की सभी परेशानियां दूर हो सकती हैं। उनके प्रसन्न होने से व्यक्ति का मन बहुत प्रसन्न रहता है।

loksabha election banner

मान्यता है कि अगर पूजन के दौरान श्रीकृष्ण के मंत्रों का उच्चारण किया जाए तो व्यक्ति आर्थिक पीड़ा से मुक्ति पाता है। साथ ही व्यक्ति को उसके हर दुख से छुटकारा मिलता है। वहीं, अगर पूजन के दौरान बाल गोपाल के लिए आरती की जाए तो फल दोगुना हो जाता है। तो चलिए पढ़ते हैं बालकृष्ण की आरती और मंत्र।

यह भी देखें: मथुरा, गोकुल में 2 अलग-अलग दिन क्यों मनाई जाती है जन्माष्टमी

बालकृष्ण की आरती:

आरती बालकृष्ण की कीजे ।

अपना जनम सफल करि लीजे ।।

श्री यशोदा का परम दुलारा ।

बाबा की अखियन का तारा ।।

गोपिन के प्राणन का प्यारा ।

इन पर प्राण निछावर कीजे ।।

आरती बालकृष्ण की कीजे ।

बलदाऊ का छोटा भैया।

कान्हा कहि कहि बोलत मैया ।।

परम मुदित मन लेत वलैया ।

यह छबि नैनन में भरि लीजे ।।

आरती बालकृष्ण की कीजे ।

श्री राधावर सुघर कन्हैया।

ब्रज जन का नवनीत खवैया।।

देखत ही मन नयन चुरैया ।

अपना सरबस इनको दीजे।।

आरती बालकृष्ण की कीजे।

तोतरि बोलनि मधुर सुहावे ।

सखन मधुर खेलत सुख पावे ।।

सोई सुकृति जो इनको ध्यावे।

अब इनको अपनो करि लीजे।।

आरती बालकृष्ण की कीजे ।

इक्षा प्राप्ति कृष्ण श्लोक

'कस्तूरीतिलकं ललाटपटले वक्षःस्थले कौस्तुभं

नासाग्रे नवमौक्तिकं करतले वेणुं करे कङ्कणम् ।

सर्वाङ्गे हरिचन्दनं सुललितं कण्ठे च मुक्तावलिं

गोपस्त्री परिवेष्टितो विजयते गोपाल चूडामणिः ॥'

Janmashtami 2020 Date: ​इस तारीख को जन्माष्टमी का है श्रेष्ठ मुहूर्त, जानें कब मनेगा जन्मोत्सव

श्री कृष्ण मंत्र:

'कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने।

प्रणत क्लेशनाशाय गोविन्दाय नमो नम:'

'क्लीं कृष्णाय गोविंदाय गोपीजनवल्लभाय स्वाहा'

'हरे कृष्ण हरे कृष्ण । कृष्ण कृष्ण हरे हरे ।

हरे राम हरे राम । राम राम हरे हरे ॥'

ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः

ॐ श्री कृष्णाय गोविन्दाय गोपीजन वल्लभाय नमः

ॐ श्री कृष्णाय नमः

'कृं कृष्णाय नमः'

'ऊं श्रीं नमः श्रीकृष्णाय परिपूर्णतमाय स्वाहा'

'गोवल्लभाय स्वाहा'

'गोकुल नाथाय नमः'

'क्लीं ग्लौं क्लीं श्यामलांगाय नमः'

'ॐ नमो भगवते श्रीगोविन्दाय नम:'

'ऐं क्लीं कृष्णाय ह्रीं गोविंदाय श्रीं गोपीजनवल्लभाय स्वाहा ह्र्सो'

'ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीकृष्णाय गोविंदाय गोपीजन वल्लभाय श्रीं श्रीं श्री'

'ॐ नमो भगवते नन्दपुत्राय आनन्दवपुषे गोपीजनवल्लभाय स्वाहा'

'लीलादंड गोपीजनसंसक्तदोर्दण्ड बालरूप मेघश्याम भगवन विष्णो स्वाहा'

'नन्दपुत्राय श्यामलांगाय बालवपुषे कृष्णाय गोविन्दाय गोपीजनवल्लभाय स्वाहा'

'ॐ कृष्ण कृष्ण महाकृष्ण सर्वज्ञ त्वं प्रसीद मे।

रमारमण विद्येश विद्यामाशु प्रयच्छ में'

'कृष्णःकर्षति आकर्षति सर्वान जीवान्‌ इति कृष्णः॥

ओम्‌ वेदाः वेतं पुरुषः महंतां देवानुजं प्रतिरंत जीवसे ॥'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.