Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Navratri 2023 Bhajan: पाना चाहते हैं माता रानी की कृपा और आशीर्वाद, तो पूजा करते समय जरूर करें ये भजन

    By Pravin KumarEdited By: Pravin Kumar
    Updated: Tue, 28 Mar 2023 09:29 AM (IST)

    Navratri 2023 Bhajan आज नवरात्रि का सातवां दिन है। इस दिन मां कालरात्रि की पूजा-उपासना का विधान है। साधक नवरात्रि के अन्य दिनों की भांति सुबह में मां की पूजा करते हैं। वहीं मंदिर में रात के समय में मां कालरात्रि की पूजा की जाती है।

    Hero Image
    Navratri 2023 Bhajan: पाना चाहते हैं माता रानी की कृपा और आशीर्वाद, तो पूजा करते समय जरूर करें ये भजन

    नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क | Navratri 2023 Bhajan: चैत्र नवरात्रि 30 मार्च तक है। आज नवरात्रि का सातवां दिन है। इस दिन मां कालरात्रि की पूजा-उपासना का विधान है। साधक नवरात्रि के अन्य दिनों की भांति सुबह में मां की पूजा करते हैं। वहीं, मंदिर में रात के समय में मां कालरात्रि की पूजा की जाती है। इसके लिए साधक रात्रि में जागरण करते हैं। इस दौरान कीर्तन-भजन का आयोजन किया जाता है। भक्त मां के भजन गाकर मां की भक्ति करते हैं। साधकों की भक्ति देख मां भी प्रसन्न होती हैं। अगर आप भी मां को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो नवरात्रि में ये भजन जरूर करें। आइए जानते हैं-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1.

    दया करो मां दया करो

    अब तो मुझ पर दया करो

    दया करो मां दया करो...अब तो मुझ पर दया करो

    देर भई बड़ी देर भई

    यूं न देर लगाया करो

    मुदत हो गई हाथ पसारे

    अभी सुनी फरियाद नहीं

    (अभी सुनी फरियाद नहीं)

    माँ जग जननी इन बच्चों की

    आई तुम्हे क्यों याद नहीं

    (आई तुम्हे क्यों याद नहीं)

    हम हैं बड़े कमजोर

    हम हैं बड़े कमजोर

    हमारा सबर न यूँ आज़माया करो

    (दया करो माँ दया करो

    अब तो मुझ पर दया करो)

    दया करो माँ दया करो

    अब तो मुझ पर दया करो...

    2.

    दुर्गा है मेरी माँ अम्बे है मेरी माँ

    जय बोलो जय माता दी, जय हो...

    जो भी दर पे आए, जय हो...

    वो खाली न जाए, जय हो...

    सबके काम है करती, जय हो...

    सबके दुखरे हरती, जय हो...

    मैया मेरी शेरोवाली, जय हो...

    भरदे झोली खाली, जय हो...

    मैया मेरी शेरोवाली, जय हो...

    भरदे झोली खाली जय हो...

    दुर्गा है मेरी माँ अम्बे है मेरी माँ...

    दुर्गा है मेरी माँ अम्बे है मेरी माँ...

    3.

    झूला तो पड़ गएँ, अम्बुआ की डार पे जी,

    एजी कोई राधा को, गोपाला बिन राधा को,

    झुलावे झूला कौन,

    झूला तो पड़ गएँ, अम्बुआ की डार पे जी,

    धीरज धर ले, मन समझाए ले री,

    एजी अगले सावन में,

    राधाजी अगले सावन झूलेंगे कान्हाँ संग,

    धीरज धर ले, मन समझाए ले री,

    4.

    नौ नौ रूप मैया के तो,

    बड़े प्यारे लागे,

    बड़े प्यारे लागे,

    सबसे प्यारे माँ के,

    भवनो के नजारे लागे,

    सबसे प्यारे माँ के,

    भवनो के नजारे लागे ॥...

    5.

    मैं बालक तू माता शेरां वालिए,

    है अटूट यह नाता शेरां वालिए ।

    शेरां वालिए माँ, पहाड़ा वालिए माँ,

    मेहरा वालिये माँ, ज्योतां वालिये माँ ॥...

    डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।