Hartalika Teej Vrat 2022 Aarti: अखंड सौभाग्य के लिए हरतालिका तीज पर करें ये आरती
Hartalika Teej Vrat 2022 Aarti हरतालिका तीज के दिन सुहागिन महिलाएं अखंड सौभाग्य की कामना के साथ व्रत रखती हैं और पूजा करती हैं। इस दिन मां पार्वती और ...और पढ़ें

नई दिल्ली, Hartalika Teej Vrat 2022 Aarti: भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरितालिका तीज का व्रत रखा जाता है। आज के दिन सुहागिन महिलाएं पित की लंबी उम्र की कामना करते हुए निर्जला व्रत रखती हैं। वहीं, कुवांरी कन्याएं भी इस व्रत को मनचाहा वर पाने के लिए करती हैं। माना जाता है कि इस दिन मां पार्वती और शंकर जी की पूजा करने से विवाह में आ रही अड़चनों से भीछुटकारा मिल जाता है। शास्त्रों के अनुसार, भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए मां पार्वती ने सबसे पहले इसी व्रत को रखा था। इसी कारण इस व्रत का विशेष महत्व है। आज के दिन निर्जला व्रत रखने के साथ मां पार्वती की विधिवत पूजा करने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही जीवन में खुशियां ही खुशियां आती है। इस दिन पूजा करने के साथ-साथ इस आरती को जरूर पढ़ना चाहिए। इससे मां पार्वती की विशेष कृपा प्राप्त होती है। आइए जानते हैं संपूर्ण पार्वती जी की आरती।
हरतालिका तीज पर पढ़ें ये आरती
जय पार्वती माता, जय पार्वती माता.
ब्रह्म सनातन देवी, शुभ फल की दाता..
जय पार्वती माता...
अरिकुल पद्मा विनासनी जय सेवक त्राता.
जग जीवन जगदम्बा हरिहर गुण गाता.
जय पार्वती माता...
सिंह को वाहन साजे कुंडल है साथा.
देव वधु जहं गावत नृत्य कर ताथा..
जय पार्वती माता...
सतयुग शील सुसुन्दर नाम सती कहलाता.
हेमांचल घर जन्मी सखियन रंगराता..
जय पार्वती माता...
शुम्भ-निशुम्भ विदारे हेमांचल स्याता.
सहस भुजा तनु धरिके चक्र लियो हाथा..
जय पार्वती माता...
सृष्टि रूप तुही जननी शिव संग रंगराता.
नंदी भृंगी बीन लाही सारा मदमाता.
जय पार्वती माता...
देवन अरज करत हम चित को लाता.
गावत दे दे ताली मन में रंगराता..
जय पार्वती माता...
श्री प्रताप आरती मैया की जो कोई गाता.
सदा सुखी रहता सुख संपति पाता..
जय पार्वती माता...।
Pic Credit- Freepik
डिसक्लेमर
''इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।''

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।