Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Teej 2020 Wishes & Images: हरतालिका तीज पर अपनों को भेजें ये बधाई संदेश, Images, Quotes और Greetings

    Teej Wishes Images आज देशभर में अखंड सौभाग्य का व्रत हरतालिका तीज मनाई जा रही है। अपने प्रियजनों को भेजें ये शुभकामना संदेश।

    By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Fri, 21 Aug 2020 01:52 PM (IST)
    Happy Teej 2020 Wishes & Images: हरतालिका तीज पर अपनों को भेजें ये बधाई संदेश, Images, Quotes और Greetings

    Hartalika Teej 2020 Wishes: आज अखंड सौभाग्य का व्रत हरतालिका तीज मनाई जा रही है। हर वर्ष भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को पति की लंबी आयु और संतान के सुखी जीवन के लिए यह व्रत किया जाता है। आज के दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखते हुए माता पार्वती और भगवान शिव की आराधना करती हैं। वहीं, कुंवारी कन्याएं सुयोग्य जीवन साथी के लिए व्रत और पूजा करती हैं। हरतालिका तीज के व्रत को सभी व्रतों में सबसे कठिन माना जाता है। हरतालिका तीज विशेष तौर पर उत्तर भारत के राज्यों बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड में हर्षोल्लास से मनाया जाता है। आज के दिन आप सभी को अपने प्रियजनों को शुभकामना संदेश भेजना चाहिए। अखंड सौभाग्य के इस व्रत के इस खास मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को Facebook और WhatsApp के माध्यम से मैसेज, कोट्स, फोटोज भेजकर हरतालिका तीज की शुभकामनाएं दें। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. हरतालिका तीज है अखंड सौभाग्य के आशीर्वाद का,

    कुंवारी कन्याओं के लिए सुयोग्य वर का, 

    आपके जीवनसाथी और संतान की खुशहाली का, 

    माता पार्वती और भगवान शिव से मिले ये सभी आशीष।

    हैप्पी हरतालिका तीज 2020 

    2. भादो लाया है तीज का त्योहार;

    बुला रही है आपको खुशियों की बहार।

    तीज 2020 की शुभकामनाएं!

     

    3. चंदन की खुशबू, बादलों की फुहार,

    आप सभी को मुबारक हो तीज का त्योहार

    हैप्पी हरतालिक तीज 2020 

    4. मां पार्वती आपको सुख, शांति और समृद्धि दें,

    खुशियां अपार, सेहत और धन का वरदान दें.

    हरतालिका तीज की शुभकामनाएं।

     

    5. चंदन की खुशबू,

    बादलों की फुहार,

    आप सभी को मुबारक हो हरतालिका तीज का त्यौहार। 

    6. आया रे आया हरतालिका तीज का त्योहार है आया

    संग में खुशियां और प्यार है लाया

    हरतालिका तीज की ढेर सारी शुभकामनाएं 2020! 

    7. तीज का त्यौहार है उमंगों का त्यौहार,

    फूल खिले हैं बागों में, बारिश की है फुहार,

    दिल से आप सभी को मुबारक हो प्यारा सा ये तीज का त्यौहार। 

    8. तीज का त्यौहार आपकी जीवन में खुशियां लेकर आए,

    जीवन साथी संग, बच्चों के लिए भी सेहत का वरदान लाए,

    आपको तीज की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।