एकम तिथि दो दिन होने से नवरात्रि इस बार दस दिन की होगी
शक्ति उपासना का पर्व शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 13 अक्टूबर से हो गई । 8 साल बाद बने उपासना में सिद्धि प्रदान करने वाले चित्रा नक्षत्र और वैधृति योग में घर-घर में घट स्थापना की गई । चित्रा नक्षत्र दिवस पर्यंत और वैधृति योग रात 11.17 बजे तक था। इसके
शक्ति उपासना का पर्व शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 13 अक्टूबर से हो गई । 8 साल बाद बने उपासना में सिद्धि प्रदान करने वाले चित्रा नक्षत्र और वैधृति योग में घर-घर में घट स्थापना की गई । चित्रा नक्षत्र दिवस पर्यंत और वैधृति योग रात 11.17 बजे तक था। इसके साथ मंगलकारी बुधादित्य योग भी । एकम तिथि दो दिन होने से नवरात्रि इस बार दस दिन की होगी।
-घट स्थापना चौघड़ियानुसार इस तरह था
चर : सुबह 9.19 से 10.46 बजे तक।
लाभ : सुबह 10.47 से 12.13 बजे तक।
अमृत : दोपहर 12.14 से 1.40 बजे तक।
शुभ : रात 10.40 बजे से 12.13 बजे तक।
-लग्न अनुसार मुहूर्त
वृश्चिक : सुबह 8.59 से 11.15 बजे तक।
कुंभ : दोपहर 3.07 बजे से 4.41 बजे तक।
वृषभ : रात 7.52 बजे से 9.50 बजे तक।
-ब्रह्ममुहूर्त : सुबह 3.24 से 3.38 बजे तक।
-अभिजीत मुहूर्त : सुबह 11.49 से दोपहर 12.35 बजे तक।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।