Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ekadashi 2021 List In Hindi: यहां जानें साल 2021 के सभी एकादशी व्रत, देखें तारीखें

    By Kartikey TiwariEdited By:
    Updated: Tue, 09 Mar 2021 05:40 AM (IST)

    Ekadashi 2021 List In Hindi नए साल 2021 में एकादशी व्रत का प्रारंभ 09 जनवरी को सफला एकादशी से हुआ। आज विजया एकादशी है। नववर्ष 2021 में कुल 25 एकादशी व ...और पढ़ें

    Hero Image
    Ekadashi 2021 List In Hindi: यहां जानें साल 2021 के सभी एकादशी व्रत, देखें तारीखें

    Ekadashi 2021 List In Hindi: नए साल 2021 का प्रारंभ हो गया है। हिन्दू धर्म के व्रत एवं त्योहारों का प्रारंभ भी नए साल से हो जाएगा। इसमें एकादशी व्रत बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं। नए साल 2021 में एकादशी व्रत का प्रारंभ 09 जनवरी को सफला एकादशी से हुआ। आज विजया एकादशी है। साल 2021 की अंतिम एकादशी 30 दिसंबर को है, उस दिन भी सफला एकादशी ही है। नववर्ष 2021 में कुल 25 एकादशी व्रत पड़ रहे हैं। हालांकि आपको बता दें कि हिन्दू धर्म के सभी व्रत एवं त्योहार हिन्दी पंचांग या हिन्दू कैलेंडर की तिथियों पर आधारित होती हैं। अंग्रेजी कैलेंडर में हर वर्ष इनकी संख्या कम या ज्यादा हो सकती है, लेकिन हिन्दू कैलेंडर में नियत होती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एकादशी व्रत भगवान विष्णु की पूजा के लिए समर्पित होता है। एकादशी के दिन व्रत रखने के साथ ही भगवान विष्णु की विधि विधान से पूजा की जाती है और एकादशी व्रत की कथा सुनी जाती है। एकादशी व्रतों के प्रभाव से व्यक्ति के पाप नष्ट होते हैं, मोक्ष की प्राप्ति होती है। एकादशी व्रत सभी सुखों को देने वाले माने गए हैं। एकादशी व्रत करने से व्यक्ति को भगवान विष्णु की कृपा भी प्राप्त होती है। आइए जानते हैं कि नववर्ष 2021 में एकादशी व्रत कब पड़ रहे हैं।

    वर्ष 2021 के एकादशी व्रत

    जनवरी 2021: एकादशी व्रत

    09 जनवरी: सफला एकादशी

    24 जनवरी: पौष पुत्रदा एकादशी

    फरवरी 2021: एकादशी व्रत

    07 फरवरी: षट्तिला एकादशी

    23 फरवरी: जया एकादशी

    मार्च 2021: एकादशी व्रत

    09 मार्च: विजया एकादशी

    25 मार्च: आमलकी एकादशी

    अप्रैल 2021: एकादशी व्रत

    07 अप्रैल: पापमोचिनी एकादशी

    23 अप्रैल: कामदा एकादशी

    मई 2021: एकादशी व्रत

    07 मई: बरूथिनी एकादशी

    22 मई: मोहिनी एकादशी

    जून 2021: एकादशी व्रत

    06 जून: अपरा एकादशी

    21 जून: निर्जला एकादशी

    जुलाई 2021: एकादशी व्रत

    05 जुलाई: योगिनी एकादशी

    20 जुलाई: देवशयनी एकादशी

    अगस्त 2021: एकादशी व्रत

    04 अगस्त: कामिका एकादशी

    18 अगस्त: श्रावण पुत्रदा एकादशी

    सितंबर 2021: एकादशी व्रत

    03 सितंबर: अजा एकादशी

    17 सितंबर: परिवर्तिनी एकादशी

    अक्टूबर 2021: एकादशी व्रत

    02 अक्टूबर: इन्दिरा एकादशी

    16 अक्टूबर: पापांकुशा एकादशी

    नवंबर 2021: एकादशी व्रत

    01 नवंबर: रमा एकादशी

    14 नवंबर: देवुत्थान एकादशी

    30 नवंबर: उत्पन्ना एकादशी

    दिसंबर 2021: एकादशी व्रत

    14 दिसंबर: मोक्षदा एकादशी

    30 दिसंबर: सफला एकादशी