Gupt Navratri 2023: अविवाहित लड़कियां शीघ्र विवाह के लिए गुप्त नवरात्रि के दौरान करें ये उपाय, मिलेगा मनचाहा वर
Gupt Navratri 2023 गुप्त नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा को श्रृंगार का समान भेंट करें। इसके लिए स्नान ध्यान के पश्चात लाल रंग का वस्त्र धारण करें। तदोउपरांत भक्ति भाव से मां दुर्गा की पूजा पाठ करें और निकटतम मंदिर जाकर मां दुर्गा को श्रृंगार का समान भेंट करें।

नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क | Ashadha Gupt Navratri 2023: हर वर्ष आषाढ़ महीने में शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से लेकर नवमी तिथि तक गुप्त नवरात्रि मनाई जाती है। इस वर्ष 19 जून से लेकर 28 जून तक आषाढ़ गुप्त नवरात्रि है। सनातन पंचांग के अनुसार एक वर्ष में कुल चार नवरात्रि मनाई जाती है। इनमें गुप्त नवरात्रि माघ और आषाढ़ महीने में मनाई जाती है। गुप्त नवरात्रि में मां दुर्गा के 10 दिव्य स्वरूपों की पूजा-उपासना की जाती है। तंत्र-मंत्र सीखने वाले साधकों के लिए गुप्त नवरात्रि का विशेष महत्व है। धार्मिक मान्यता है कि जगत जननी मां दुर्गा की विधि पूर्वक पूजा करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। अतः गुप्त नवरात्रि के दौरान भक्ति-भाव से मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करनी चाहिए। गुप्त नवरात्रि के दौरान विशेष उपाय भी किए जाते हैं। अगर आपकी शादी में भी बाधा आ रही है, तो गुप्त नवरात्रि के दौरान ये उपाय जरूर करें। इन उपायों को करने से शीघ्र शादी के योग बनते हैं-
गुप्त नवरात्रि के दौरान करें ये उपाय
- अगर आपकी शादी में बाधा आ रही है, तो गुप्त नवरात्रि के पहले दिन से लेकर अगले 40 दिनों तक माता कात्यायनी की पूजा करें। पूजा के दौरान निम्न मंत्रों का जाप करें। इससे शीघ्र विवाह के योग बनते हैं। साथ ही सुयोग्य वर की प्राप्ति होती है।
1.
' हे गौरी शंकरधांगी यथा त्वम शंकर प्रिया तथा मां कुरु कल्याणी, कांत कांता सुदुर्लभाम'
2.
ॐ कात्यायनी महामाये महायोगिन्यधीश्वरि।
नंदगोपसुतम् देवि पतिम् मे कुरुते नम:॥
- गुप्त नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा को श्रृंगार का समान भेंट करें। इसके लिए स्नान ध्यान के पश्चात लाल रंग का वस्त्र धारण करें। तदोउपरांत, भक्ति भाव से मां दुर्गा की पूजा पाठ करें और निकटतम मंदिर जाकर मां दुर्गा को श्रृंगार का समान भेंट करें।
-अगर राहु-केतु की वजह से शादी में बाधा आ रही है, तो पूजा के दौरान दुर्गा सप्तशती का पाठ जरूर करें। इससे शीघ्र विवाह के योग बनते हैं।
- गुप्त नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा को रोजाना नौ लाल या पीले रंग के फूल अर्पित करें। इसके लिए अपनी हथेली में फूलों को रख शीघ्र विवाह की कामना करें। इस दौरान “ॐ श्रीं वर प्रदाय श्री नमः” मंत्र का जप करें। इसके पश्चात मां दुर्गा को फूल अर्पित कर दें। इससे शीघ्र विवाह के योग बनने लगते हैं।
- विवाह में आ रही बाधा को दूर करने के लिए गुप्त नवरात्रि के दौरान स्नान ध्यान करने के बाद मां पार्वती को सिंदूर अर्पित करें। इस समय मां पार्वती से शीघ्र विवाह की कामना करें।
डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।