Lord Shani Dev Upay: शनिदेव की कृपा पाने के लिए शनिवार के दिन करें ये आसान उपाय, चमक उठेगी किस्मत
शनि के प्रकोप से बचने के लिए सबसे पहले शनिदेव की विशेष पूजा-अर्चना करें। साथ ही शनि चालीसा का पाठ और शनि मंत्र का जाप जरूर करें। इसके अलावा शमी के पेड़ की पूजा करें। शमी के पेड़ की पूजा करने से व्यक्ति पर शनिदेव की कृपा बरसती है।
Lord Shani Dev Upay: शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित होता है। इस दिन पवनपुत्र हनुमान जी संग शनिदेव की पूजा-उपासना की जाती है। शनिदेव को न्याय का देवता कहा जाता है। अच्छे कर्म करने वाले व्यक्ति को अच्छे फल देते हैं। वहीं, बुरे कर्म करने वाले को दंड देते हैं। धार्मिक मान्यता है कि शनिवार के दिन शनिदेव की पूजा उपासना करने से व्यक्ति के जीवन में व्याप्त सभी दुःख दूर हो जाते हैं। इसके अलावा, शनिवार के दिन शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए कई अन्य उपाय भी किए जाते हैं। अगर आप भी साढ़ेसाती या शनि की ढैया से परेशान हैं और इससे निजात पाना चाहते हैं, तो शनिवार के दिन ये आसान उपाय जरूर करें। आइए जानते हैं-
शमी के पेड़ की पूजा करें
शनि के प्रकोप से बचने के लिए सबसे पहले शनिदेव की विशेष पूजा-अर्चना करें। साथ ही शनि चालीसा का पाठ और शनि मंत्र का जाप जरूर करें। इसके अलावा, शमी के पेड़ की पूजा करें। सनातन धार्मिक ग्रंथों में निहित है कि शमी के पेड़ की पूजा करने से व्यक्ति पर शनिदेव की कृपा बरसती है। शनिवार के दिन शमी का पेड़ लगाने से भी व्यक्ति को सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
काली मिर्च का दान करें
ज्योतिषों की मानें तो शनिवार के दिन काले कपड़े में 11 रुपये और इतनी काली मिर्च बांधकर दान करने से शनि की ढैया और साढ़ेसाती के प्रभाव कम होते हैं। ज्योतिष शास्त्रों की मानें तो साढ़ेसाती के तीन चरण होते हैं। इन चरणों में व्यक्ति को मानसिक, शारीरिक और आर्थिक परेशानियों से गुजरना पड़ता है।
तोता को मुक्त करें
शास्त्रों की मानें तो शनिदेव की कृपा पाने के लिए तोता को पिंजरे से मुक्त करना चाहिए। इसके लिए बाजार से पिंजरा सहित तोता खरीदकर लाएं। अब घर पर लेकर तोते को पिंजरे से मुक्त कर दें। ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन में सौभाग्य की प्राप्ति होती है। ऐसा भी कहा जाता है कि तोता जितनी दूर जाता है। व्यक्ति के सौभाग्य में उतनी वृद्धि होती है।
'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।