Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Masik Shivratri 2024: शीघ्र विवाह के लिए मासिक शिवरात्रि पर करें ये 4 उपाय, मिलेगा मनचाहा जीवनसाथी

    By Pravin KumarEdited By: Pravin Kumar
    Updated: Tue, 02 Jul 2024 10:00 PM (IST)

    धार्मिक मत है कि मासिक शिवरात्रि का व्रत करने से विवाहित महिलाओं को अखंड सुहाग का वरदान प्राप्त होता है। वहीं अविवाहित जातकों की शीघ्र शादी हो जाती है। इस शुभ अवसर पर बड़ी संख्या में साधक विधि विधान से भगवान शिव एवं मां पार्वती की पूजा करते हैं। साथ ही उनके निमित्त व्रत रखते हैं। ज्योतिषियों की मानें तो मासिक शिवरात्रि पर भद्रावास योग का संयोग बन रहा है।

    Hero Image
    Masik Shivratri 2024: कब मनाई जाएगी मासिक शिवरात्रि?

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Masik Shivratri 2024: हर माह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है। इस दिन भगवान शिव संग मां पार्वती की पूजा-उपासना की जाती है। साथ ही मासिक शिवरात्रि का व्रत भी रखा जाता है। सनातन शास्त्रों में निहित है कि फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को भगवान शिव एवं मां पार्वती परिणय सूत्र में बंधे थे। इस शुभ अवसर पर शिवरात्रि मनाई जाती है। वहीं, हर माह कृष्ण पक्ष में मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है। ज्योतिष शास्त्र में मासिक शिवरात्रि पर विशेष उपाय करने का भी विधान है। इन उपायों को करने से व्रती को मनचाहा वर प्राप्त होता है। अगर आपकी शादी में भी बाधा आ रही है, तो मासिक शिवरात्रि के दिन पूजा के समय ये उपाय अवश्य करें। इन उपायों को करने से शीघ्र विवाह के योग बनते हैं। आइए जानते हैं-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: भूलकर भी न करें ये 6 काम, वरना मां लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज


    मासिक शिवरात्रि के उपाय

    • अगर आपकी कुंडली में शुक्र कमजोर है, तो मासिक शिवरात्रि के दिन स्नान-ध्यान के बाद श्वेत वस्त्र धारण करें। इसके बाद पंचामृत से भगवान शिव का अभिषेक करें। इस समय निम्न मंत्र 'ॐ सृष्टिकर्ता मम विवाह कुरु कुरु स्वाहा' का जप करें। इस मंत्र के जप से अविवाहित जातकों की शीघ्र शादी के योग बनते हैं।
    • अविवाहित लड़कियां शीघ्र विवाह के लिए मासिक शिवरात्रि के दिन स्नान-ध्यान के बाद लाल रंग के कपड़े पहनें। इसके बाद कच्चे दूध से भगवान शिव का अभिषेक करें। साथ ही जगत जननी मां पार्वती को सिंदूर अर्पित करें। सिंदूर अर्पित करते समय निम्न मंत्र का जप करें। इस उपाय को करने से कुंडली में अशुभ ग्रहों का प्रभाव समाप्त हो जाता है।
    • ॐ कात्यायनी महामाये महायोगिन्यधीश्वरि।

    नंदगोपसुतम् देवि पतिम् मे कुरुते नम:॥

  • अगर आप मनचाहा वर पाना चाहते हैं, तो मासिक शिवरात्रि के दिन स्नान-ध्यान के बाद गंगाजल में शहद और सुगंध मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें। इस उपाय को करने से भगवान शिव शीघ्र प्रसन्न होते हैं। उनकी कृपा से जातक को मनचाहा जीवनसाथी मिलता है।
  • ज्योतिषियों की मानें तो कुंडली में चंद्रमा के कमजोर होने पर जातक की शादी में बाधा आती है। अत: मासिक शिवरात्रि के दिन कच्चे दूध से भगवान शिव का अभिषेक करें। इस उपाय को करने से कुंडली में चंद्रमा मजबूत होता है। साथ ही जातक को मनचाहा वर मिलता है।
  • यह भी पढ़ें: कब और कैसे हुई धन की देवी की उत्पत्ति? जानें इससे जुड़ी कथा एवं महत्व

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।

    comedy show banner
    comedy show banner