Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diwali 2022: दिवाली पर मां लक्ष्मी की पूजा करते समय ध्यान रखें ये बातें, होगी बरकत

    By Shivani SinghEdited By:
    Updated: Fri, 21 Oct 2022 12:39 PM (IST)

    Diwali 2022 कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को दिवाली का पर्व मनाया जाता है। इस दिन मां लक्ष्मी के साथ भगवान गणेश की पूजा करने का विधान है। अगर आप ही दिवाली के मौके पर मां लक्ष्मी की पूजा कर रहे हैंतो इन बातों का रखें ख्याल।

    Hero Image
    Diwali 2022: दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करते समय ध्यान रखें ये बातें

    नई दिल्ली, Diwali 2022: कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को दिवाली का पर्व मनाया जाता है। प्रकाश का ये त्योहार अधर्म पर धर्म की विजय के रूप में मनाया जाता है। दिवाली के दिन माता लक्ष्मी के साथ भगवान गणेश, मां सरस्वती की पूजा करने की विधान है। दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करते समय कुछ नियमों का पालन जरूर करना चाहिए। आइए जानते हैं कि मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए किन नियमों का रखें ख्याल।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचांग के अनुसार, इस साल दिवाली का पर्व 24 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। इसके साथ ही नरक चतुर्दशी भी इसी दिन मनाई जाएगी। इसके अगले दिन सूर्य ग्रहण पड़ रहा है। जानिए दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजन करते समय किन बातों का रखें ख्याल।

    लक्ष्मी जी की पूजा करते समय ध्यान रखें बातें

    • दिवाली के दिन महालक्ष्मी की पूजा करते समय चौघड़िया मुहूर्त का विशेष ध्यान रखें। माना जाता है कि इस मुहूर्त में पूजा करने से मां लक्ष्मी जल्द प्रसन्न होती हैं।
    • दिवाली के दिन मां लक्ष्मी के साथ भगवान श्री गणेश, भगवान कुबेर और मां ,सरस्वती की पूजा जरूर करें।
    • दीपावली के दिन महालक्ष्मी के ,सामने सात मुख वाला घी का दीपक जलाएं। ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है।
    • दिवाली के दिन पूजन के समय एक कलश की स्थापना भी जरूर करें। आप कांस्य, ताम्र के कलश में मुंह में कलावा बांध दें और जल भरकर आम के पत्ते डाल दें।
    • दिवाली के दिन द्वार में वंदनवार जरूर बांधे। इसके साथ ही महालक्ष्मी के पदचिन्ह मुख्य द्वार में इस तरह लगाएं कि वह बाहर से अंदर आते हुए प्रतीत हो।
    • महालक्ष्मी की पूजा करते समय मखाना, सिंघाड़ा, बताशा, खीर, अनार, पान, सफेद और पीले रंग की मिठाई, गन्ना आदि जरूर अर्पित करें।
    • महालक्ष्मी और गणेश जी की पूजा करते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपका मुख उत्तर या फिर उत्तर पूर्व दिशा की ओर रखें।
    • महालक्ष्मी के साथ-साथ कुबेर यंत्र भी सही दिशा में रखें। ऐसा करने से धन लाभ होता है।

    Pic Credit- Freepik

    डिसक्लेमर

    इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।