Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chandra Dev Mantra: मानसिक तनाव से न हो परेशान, इन मंत्रों के जप से समस्या होगी दूर

    Updated: Sun, 02 Feb 2025 05:40 PM (IST)

    ज्योतिष शास्त्र के अनुसारकुंडली में चंद्रमा (Chandra Dev Mantra) मजबूत होने से जीवन में सभी तरह के सुखों की प्राप्ति होती है। साथ ही व्यक्ति को सभी शुभ कार्यों में सफलता प्राप्त होती है। वहीं कुंडली में चंद्रमा कमजोर होने से कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है। ऐसे में सोमवार की पूजा में चंद्र देव के मंत्रों का जप करें। इससे मानसिक तनाव की समस्या दूर होगी।

    Hero Image
    कुंडली में चंद्रमा को ऐसे करें मजबूत

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Chandra Dev Mantra: सोमवार का दिन महादेव को प्रिय है। इस दिन शुभ मुहूर्त में महादेव और मां पार्वती की विशेष पूजा की जाती है। साथ ही सोमवार व्रत किया जाता है। इससे शिव जी प्रसन्न होते हैं और हर मनोकामना पूरी होती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चंद्रमा के कमजोर होने पर मानसिक तनाव की समस्या का सामना करना पड़ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यदि आप भी मानसिक तनाव से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो सोमवार के दिन सुबह भगवान शिव का अभिषेक करें। इस दौरान इन मंत्रों का जप करें। मान्यता है कि इस उपाय को करने से कुंडली में चंद्रमा मजबूत होता है और मानसिक तनाव की परेशानी खत्म होती है।

    तनाव दूर करने हेतु मंत्र

    1. ऊँ इमं देवा असपत्नं ग्वं सुवध्यं ।

    महते क्षत्राय महते ज्यैश्ठाय महते जानराज्यायेन्दस्येन्द्रियाय

    इमममुध्य पुत्रममुध्यै पुत्रमस्यै विश वोsमी राज: सोमोsस्माकं ब्राह्माणाना ग्वं राजा।

    2. ऊँ ऐं क्लीं सोमाय नम:।

    ऊँ श्रां श्रीं श्रौं चन्द्रमसे नम:।

    ऊँ श्रीं श्रीं चन्द्रमसे नम:।

    3. ऊँ दधिशंखतुषाराभं क्षीरोदार्णवसंभवम ।

    नमामि शशिनं सोमं शंभोर्मुकुटभूषणम ।।

    यह भी पढ़ें: Monday Puja Tips: शिव जी को प्रसन्न करने के लिए करें ये काम, मां लक्ष्मी दोनों हाथों से बरसाएंगी धन

    4. ऊँ अमृतंग अन्गाये विधमहे कलारुपाय धीमहि, तन्नो सोम प्रचोदयात ।।

    5. ऊँ उद्बुध्यस्वाग्ने प्रतिजागृहि त्वमिष्टापूर्ते स सृजेथामयं च ।

    अस्मिन्त्सधस्थे अध्युत्तरस्मिन्विश्वे देवा यजमानश्च सीदत ।।

    6. प्रियंगुकलिकाश्यामं रुपेणाप्रतिमं बुधम ।

    सौम्यं सौम्यगुणोपेतं तं बुधं प्रणमाम्यहम ।।

    7. ऊँ चन्द्रपुत्राय विदमहे रोहिणी प्रियाय धीमहि तन्नोबुध: प्रचोदयात ।

    8. ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् |

    उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात् ||

    ऊँ अघोरेभ्यो अथघोरेभ्यो, घोर घोर तरेभ्यः।

    सर्वेभ्यो सर्व शर्वेभ्यो, नमस्ते अस्तु रूद्ररूपेभ्यः’।।

    9. मामिशमीशान निर्वाण रूपं विभुं व्यापकं ब्रह्म वेद स्वरूपं’।।

    10. ऊँ क्लीं क्लीं क्लीं वृषभारूढ़ाय वामांगे गौरी कृताय क्लीं क्लीं क्लीं ऊँ नमः शिवाय।।

    शिव आह्वान मंत्र (Shiva Aahvaan Mantra)

    ॐ मृत्युंजय परेशान जगदाभयनाशन ।

    तव ध्यानेन देवेश मृत्युप्राप्नोति जीवती ।।

    वन्दे ईशान देवाय नमस्तस्मै पिनाकिने ।

    नमस्तस्मै भगवते कैलासाचल वासिने ।

    आदिमध्यांत रूपाय मृत्युनाशं करोतु मे ।।

    त्र्यंबकाय नमस्तुभ्यं पंचस्याय नमोनमः ।

    नमोब्रह्मेन्द्र रूपाय मृत्युनाशं करोतु मे ।।

    नमो दोर्दण्डचापाय मम मृत्युम् विनाशय ।।

    देवं मृत्युविनाशनं भयहरं साम्राज्य मुक्ति प्रदम् ।

    नमोर्धेन्दु स्वरूपाय नमो दिग्वसनाय च ।

    नमो भक्तार्ति हन्त्रे च मम मृत्युं विनाशय ।।

    अज्ञानान्धकनाशनं शुभकरं विध्यासु सौख्य प्रदम् ।

    नाना भूतगणान्वितं दिवि पदैः देवैः सदा सेवितम् ।।

    सर्व सर्वपति महेश्वर हरं मृत्युंजय भावये ।।

    यह भी पढ़ें: Somwar Ke Upay: सोमवार के दिन पूजा के समय करें ये 5 आसान उपाय, आर्थिक तंगी होगी दूर

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।