Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bajrang Baan ka Mahatva: बड़ा मंगलवार के दिन बजरंग बाण का पाठ करते समय रखें इन बातों का ध्यान

    By Shantanoo MishraEdited By: Shantanoo Mishra
    Updated: Tue, 09 May 2023 07:00 AM (IST)

    Bajrang Baan ka Mahatva हिंदू धर्म में मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। मान्यता है कि इस दी हनुमान जी की उपासना करने से व्यक्ति धन ऐश्वर्य और बुद्धि की प्राप्ति होती है।

    Hero Image
    Bajrang Baan ka Mahatva: बजरंग बाण का पाठ करते समय रखें इन बातों का ध्यान

    नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क। Bajrang Baan ka Mahatva: हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन हनुमान जी की पूजा के लिए समर्पित है। इस दिन हनुमान चालीसा या बजरंग बाण का पाठ करने से व्यक्ति को कष्ट, रोग एवं दोष से मुक्ति प्राप्त हो जाती है। शास्त्रों में भी हनुमान चालीसा या बजरंग बाण के पाठ को बहुत लाभकारी माना गया है। जो व्यक्ति मंगलवार के दिन बजरंग बाण का पाठ करता है, उसे कई प्रकार के ग्रह दोष से भी मुक्ति प्राप्त हो जाती है। साथ ही बजरंग बाण का पाठ करने से जीवन में सुख, समृद्धि एवं ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। वास्तु दोष मिटाने के लिए भी इस सिद्ध स्तोत्र के पाठ को बहुत ही लाभकारी माना गया है। आइए जानते हैं बजरंग बाण के नियम और महत्व

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बजरंग बाण पाठ के नियम

    • ज्योतिष शास्त्र में बताया है कि मंगलवार के दिन व्यक्ति को निश्चित रूप से बजरंग बाण का पाठ करना चाहिए।

    • बजरंग बाण का पाठ करने के बाद हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें। साथ ही सभी मनोकामना पूर्ण हो, इसके लिए 41 दिनों तक लगातार बजरंग बाण का पाठ करें।

    • विद्वान बताते हैं बजरंग बाण के पाठ को अधूरा नहीं छोड़ना चाहिए। ऐसा करने से कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।

    • बजरंग बाण का पाठ करते समय व्यक्ति को वस्त्र का विशेष ध्यान रखना चाहिए। उसे इस दिन लाल वस्त्र या लाल रंग के आसन पर बैठकर ही पाठ करना चाहिए। साथ ही पाठ करने से पहले ब्रह्मचर्य का पालन निश्चित रूप से करना चाहिए।

    बजरंग बाण पाठ करने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

    धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बजरंग बाण का पाठ शुरू करने से पहले व्यक्ति को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। बजरंग बाण का पाठ रात्रि 11 बजे से 1 बजे के बीच करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। इससे पहले एक चौकी पर पीला वस्त्र बिछा लें और चौकी को पूर्व दिशा में स्थापित करें। फिर चौकी के दायीं तरफ घी का दिया जलाएं और चौकी पर 'ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट' इस मंत्र को कागज पर लिखकर चौकी पर रख दें। पाठ के बाद इस मंत्र को मंदिर में स्थापित करें और उसकी विधिपूर्वक पूजा करें।

    डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।