Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bagalamukhi Jayanti 2024: बगलामुखी देवी की इस तरह करें पूजा, कार्यों में मिलेगी सफलता

    बगलामुखी जयंती आज यानी 15 मई को है। इस खास मौके पर मां दुर्गा के आठवें अवतार बगलामुखी देवी की विधिपूर्वक पूजा की जाती है। धार्मिक मत है कि बगलामुखी देवी की उपासना करने से शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है और सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होती है। ऐसा माना जाता है कि बगलामुखी देवी की उपासना में आरती न करने पूजा अधूरी रहती है।

    By Kaushik Sharma Edited By: Kaushik Sharma Updated: Wed, 15 May 2024 09:13 AM (IST)
    Hero Image
    Bagalamukhi Jayanti 2024: बगलामुखी देवी की इस तरह करें पूजा, कार्यों में मिलेगी सफलता

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Maa Baglamukhi Aarti Lyrics in Hindi: हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को बगलामुखी जयंती बेहद उत्साह के साथ मनाई जाती है। इस बार बगलामुखी जयंती आज यानी 15 मई को है। इस खास मौके पर मां दुर्गा के आठवें अवतार बगलामुखी देवी की विधिपूर्वक पूजा की जाती है। धार्मिक मत है कि बगलामुखी देवी की उपासना करने से शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है और सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होती है। यदि आप भी बगलामुखी देवी को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो बगलामुखी जयंती पर पूजा के दौरान बगलामुखी देवी की आरती अवश्य करें। माना जाता है आरती न करने से पूजा अधूरी रहती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Som Pradosh Vrat 2024: सोम प्रदोष पर करें ये सरल उपाय, सभी रोग-दोष होंगे दूर

    मां बगलामुखी आरती लिरिक्स (Maa Baglamukhi Aarti Lyrics)

    जय जय श्री बगलामुखी माता,

    आरती करहूँ तुम्हारी |

    जय जय श्री बगलामुखी माता,

    आरती करहूँ तुम्हारी |

    पीत वसन तन पर तव सोहै,

    कुण्डल की छबि न्यारी |

    कर कमलों में मुद्गर धारै,

    अस्तुति करहिं सकल नर नारी |

    जय जय श्री बगलामुखी माता …

    चम्पक माल गले लहरावे,

    सुर नर मुनि जय जयति उचारी |

    जय जय श्री बगलामुखी माता ...

    त्रिविध ताप मिटि जात सकल सब,

    भक्ति सदा तव है सुखकारी |

    जय जय श्री बगलामुखी माता …

    पालन हरत सृजत तुम जग को,

    सब जीवन की हो रखवारी ||

    जय जय श्री बगलामुखी माता …

    मोह निशा में भ्रमत सकल जन,

    करहु ह्रदय महँ, तुम उजियारी ||

    जय जय श्री बगलामुखी माता …

    तिमिर नशावहू ज्ञान बढ़ावहु,

    अम्बे तुमही हो असुरारी |

    जय जय श्री बगलामुखी माता …

    सन्तन को सुख देत सदा ही,

    सब जन की तुम प्राण प्यारी ||

    जय जय श्री बगलामुखी माता …

    तव चरणन जो ध्यान लगावै,

    ताको हो सब भव – भयहारी |

    जय जय श्री बगलामुखी माता …

    प्रेम सहित जो करहिं आरती,

    ते नर मोक्षधाम अधिकारी ||

    जय जय श्री बगलामुखी माता …

    || दोहा ||

    बगलामुखी की आरती, पढ़ै सुनै जो कोय |

    विनती कुलपति मिश्र की, सुख सम्पति सब होय ||

    यह भी पढ़ें: Bada Mangal 2024 Date: इस साल बड़ा मंगल कब-कब है? अभी नोट करें डेट


    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।

    (Pic Credit- Instagram/ baglamukhipuja)