Move to Jagran APP

Ashtalakshmi Stotram: रोजाना करें अष्टलक्ष्मी स्तोत्र का पाठ, सुख और समृद्धि की होती है प्राप्ति

Ashtalakshmi Stotram कहा जाता है कि अष्टलक्ष्मी स्तोत्र का पाठ अगर रोजाना किया जाए तो व्यक्ति को जीवन में सुख तथा समृद्धि की प्राप्ति होती है। साथ ही धन संबंधी सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं। इससे मां लक्ष्मी की कृपा व्यक्ति पर बनी रहती है।

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Mon, 09 Nov 2020 08:00 AM (IST)Updated: Mon, 09 Nov 2020 09:45 AM (IST)
Ashtalakshmi Stotram: रोजाना करें अष्टलक्ष्मी स्तोत्र का पाठ, सुख और समृद्धि की होती है प्राप्ति

Ashtalakshmi Stotram: लक्ष्मी पूजन यानी दीपावली बस आने ही वाली है। दिवाली के दिन सभी मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं। इस दौरान लोग पूरे विधि-विधान के साथ मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं। मान्यता है कि मां इस दिन कहा जाता है कि मां लक्ष्मी का दिन शास्त्रों में शुक्रवार भक्तों से प्रसन्न होकर उनके घर आती हैं और उन पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखती हैं। ऐसा कहा जाता है कि मां की अराधना अगर विधिपूर्वक की जाए तो व्यक्ति की हर इच्छा या मनोकामना पूरी होती है। मां लक्ष्मी की पूजा करते समय अगर अष्टलक्ष्मी स्तोत्र का पाठ किया जाए तो इससे मां लक्ष्मी की कृपा भक्तों पर हमेशा बनी रहती है।

loksabha election banner

कहा जाता है कि अष्टलक्ष्मी स्तोत्र का पाठ अगर रोजाना किया जाए तो व्यक्ति को जीवन में सुख तथा समृद्धि की प्राप्ति होती है। साथ ही धन संबंधी सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं। इसके अलावा व्यवसाय और धन की प्राप्ति के लिए अष्टलक्ष्मी स्तोत्र का पाठ रोजाना किया जाना चाहिए। तो आइए पढ़ते हैं अष्टलक्ष्मी स्तोत्र।

श्री अष्टलक्ष्मी स्त्रोतम:

आदि लक्ष्मी

सुमनस वन्दित सुन्दरि माधवि चंद्र सहोदरि हेममये ।

मुनिगण वन्दित मोक्षप्रदायिनी मंजुल भाषिणि वेदनुते ।

पङ्कजवासिनि देवसुपूजित सद-गुण वर्षिणि शान्तिनुते ।

जय जय हे मधुसूदन कामिनि आदिलक्ष्मि परिपालय माम् ।

धान्य लक्ष्मी:

अयिकलि कल्मष नाशिनि कामिनि वैदिक रूपिणि वेदमये ।

क्षीर समुद्भव मङ्गल रुपिणि मन्त्रनिवासिनि मन्त्रनुते ।

मङ्गलदायिनि अम्बुजवासिनि देवगणाश्रित पादयुते ।

जय जय हे मधुसूदनकामिनि धान्यलक्ष्मि परिपालय माम् ।

धैर्य लक्ष्मी:

जयवरवर्षिणि वैष्णवि भार्गवि मन्त्र स्वरुपिणि मन्त्रमये ।

सुरगण पूजित शीघ्र फलप्रद ज्ञान विकासिनि शास्त्रनुते ।

भवभयहारिणि पापविमोचनि साधु जनाश्रित पादयुते ।

जय जय हे मधुसूदन कामिनि धैर्यलक्ष्मि सदापालय माम् ।

गज लक्ष्मी:

जय जय दुर्गति नाशिनि कामिनि वैदिक रूपिणि वेदमये ।

रधगज तुरगपदाति समावृत परिजन मंडित लोकनुते ।

हरिहर ब्रम्ह सुपूजित सेवित ताप निवारिणि पादयुते ।

जय जय हे मधुसूदन कामिनि गजलक्ष्मि रूपेण पालय माम् ।

सन्तान लक्ष्मी:

अयि खगवाहिनी मोहिनि चक्रिणि रागविवर्धिनि ज्ञानमये ।

गुणगणवारिधि लोकहितैषिणि सप्तस्वर भूषित गाननुते ।

सकल सुरासुर देव मुनीश्वर मानव वन्दित पादयुते ।

जय जय हे मधुसूदन कामिनि सन्तानलक्ष्मि परिपालय माम् ।

विजय लक्ष्मी:

जय कमलासनि सद-गति दायिनि ज्ञानविकासिनि गानमये ।

अनुदिन मर्चित कुङ्कुम धूसर भूषित वसित वाद्यनुते ।

कनकधरास्तुति वैभव वन्दित शङ्करदेशिक मान्यपदे ।

जय जय हे मधुसूदन कामिनि विजयक्ष्मि परिपालय माम् ।

विद्या लक्ष्मी:

प्रणत सुरेश्वरि भारति भार्गवि शोकविनाशिनि रत्नमये ।

मणिमय भूषित कर्णविभूषण शान्ति समावृत हास्यमुखे ।

नवनिद्धिदायिनी कलिमलहारिणि कामित फलप्रद हस्तयुते ।

जय जय हे मधुसूदन कामिनि विद्यालक्ष्मि सदा पालय माम् ।

धन लक्ष्मी:

धिमिधिमि धिन्धिमि धिन्धिमि-दिन्धिमी दुन्धुभि नाद सुपूर्णमये ।

घुमघुम घुङ्घुम घुङ्घुम घुङ्घुम शङ्ख निनाद सुवाद्यनुते ।

वेद पुराणेतिहास सुपूजित वैदिक मार्ग प्रदर्शयुते ।

जय जय हे कामिनि धनलक्ष्मी रूपेण पालय माम् ।

अष्टलक्ष्मी नमस्तुभ्यं वरदे कामरूपिणि ।

विष्णुवक्षःस्थलारूढे भक्तमोक्षप्रदायिनी ।।

शङ्ख चक्र गदाहस्ते विश्वरूपिणिते जयः ।

जगन्मात्रे च मोहिन्यै मङ्गलम शुभ मङ्गलम ।

। इति श्री अष्टलक्ष्मी स्तोत्रम सम्पूर्णम ।

डिसक्लेमर

'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी। '  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.