Weekly Numerology Horoscope 23 to 29 June: 4 से लेकर 6 मूलांक वालों के लिए शानदार रहेगा ये सप्ताह
23 से लेकर 29 जून तक का यह सप्ताह भावनात्मक मुक्ति, आध्यात्मिक उन्नति और अतीत से सुलह का रहेगा। हालांकि कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। ऐसे में चलिए ऐस्ट्रॉलजर भानुप्रिया मिश्रा जी (astropatri.com) से जानते हैं साप्ताहिक अंकज्योतिष राशिफल।

Weekly Numerology Horoscope 23 to 29 June: साप्ताहिक अंक ज्योतिष राशिफल।
भानुप्रिया मिश्रा, एस्ट्रोपत्री। 23 से लेकर 29 जून, 2025 तक का यह सप्ताह (Weekly Numerology Horoscope 23 to 29 June) मूलांक 4 से लेकर 6 तक के लिए कई मायनों में खास रहने वाला है। ऐसे में चलिए इस आर्टिकल में इन मूलांक वालों का साप्ताहिक अंक ज्योतिष राशिफल जानते हैं।
साप्ताहिक अंक ज्योतिष राशिफल — मूलांक 4 (जिनका जन्म 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ है)
इस सप्ताह आपके लिए साल का सबसे अनुकूल और सामंजस्यपूर्ण समय आने वाला है। क्योंकि मूलांक 4 और इस सप्ताह की ऊर्जा 8 दोनों ही अनुशासन, व्यवस्था, जिम्मेदारी और ठोस परिणामों से जुड़ी होती हैं। यह सप्ताह आपके लिए एक सुनहरा मौका है अपनी ताकत को दोबारा पहचानने का, मजबूत नींव रखने का और अधूरे कार्यों को पूरा करने का।
इस हफ्ते आपके भीतर जबरदस्त मानसिक स्पष्टता आ सकती है। अब तक जो आइडिया आपके दिमाग में घूम रहे थे, वे ठोस योजनाओं के रूप में आकार लेने लगेंगे। आपको एकांत की जरूरत महसूस होगी न कि खुद को दुनिया से अलग करने के लिए, बल्कि फोकस के लिए।
पुराने रुके हुए मसलों को तार्किक तरीके से सुलझाने का बेहतरीन समय है। इस हफ्ते आप भावनात्मक कम, लेकिन दृढ़ निश्चयी जरूर रहेंगे। काम के क्षेत्र में लिए गए रणनीतिक निर्णय आपके पक्ष में होंगे। इस समय पहल करें, आप औपचारिक या अनौपचारिक रूप से लीडरशिप रोल में आ सकते हैं।
रिश्तों में इस सप्ताह अपने फोकस और स्पेस की जरूरत को स्पष्ट रूप से बताएं। सिंगल्स के लिए ऐसा कोई परिपक्व और अनुभवी साथी मिल सकता है जो आपके विजन को समझें।
- शुभ रंग - चारकोल ग्रे, काला
- शुभ अंक - 4, 8, 22
- शुभ दिन - शनिवार
- साप्ताहिक सकारात्मक संकल्प - ''मैं प्रेम और उद्देश्य - दोनों को संतुलित रूप से सम्मान देता हूं।''
साप्ताहिक अंक ज्योतिष राशिफल — मूलांक 5 (जिनका जन्म 5, 14 या 23 तारीख को हुआ है)
इस हफ्ते आपके भीतर आजाद मिजाज और रोमांचक स्वभाव के साथ एक अनुशासनप्रिय, गंभीर शनि ऊर्जा के बीच खिंचाव देखने को मिल सकता है। ये टकराव नहीं बल्कि एक पवित्र तालमेल का अवसर है। अगर आप इन दोनों ऊर्जाओं को सम्मान देंगे, तो बेहतरीन नतीजे हासिल कर सकते हैं। इस सप्ताह संयमित आजादी आपकी सबसे बड़ी ताकत बनेगी।
साप्ताहिक अंक ज्योतिष राशिफल के अनुसार, इस हफ्ते आपके विचारों में कुछ खींचतान रह सकती है। एक ओर आपका दिल नए अनुभवों को तलाशने और तेजी से आगे बढ़ने को कहेगा, तो दूसरी ओर मन कहेगा कि रुककर ठोस योजना बनाई जाए। इस दुविधा से निपटने के लिए टू-डू लिस्ट बनाएं, काम को प्लानिंग के साथ करें ताकि आप उत्पादक रह सकें।
इस हफ्ते अपने प्रोफेशनल गोल्स पर काम करें। बुध की कृपा से अच्छे आइडिया मिल सकते हैं, वहीं शनि देव आपको उन्हें अच्छी तरह परखने को कहेंगे। प्रोजेक्ट से प्रोजेक्ट कूदने के बजाय किसी एक पर ध्यान दें और उसे निखारें। डील करने या नई शुरुआत के लिए समय अच्छा है, पर जल्दबाजी से बचें। लॉन्ग टर्म फायदों पर फोकस रखें।
रिश्तों में जिम्मेदारी से भागने की कोशिश करेंगे तो बहस हो सकती है। कुछ सार्थक और सोच-समझकर प्लान करें। सिंगल्स के लिए भी यह समय है कि वे किसी रिश्ते से बचने की बजाय ईमानदारी से पेश आएं।
- शुभ रंग - पन्ना हरा (एमराल्ड ग्रीन)
- शुभ अंक - 5, 14, 23
- शुभ दिन - बुधवार
- साप्ताहिक सकारात्मक संकल्प - ''मैं परिवर्तन का स्वागत करता हूं और जीवन के प्रवाह पर भरोसा रखता हूं।''
साप्ताहिक अंक ज्योतिष राशिफल — मूलांक 6 (जिनका जन्म 6, 15 या 24 तारीख को हुआ है)
इस हफ्ते आपके लिए सौंदर्य और संकल्प का सुंदर तालमेल बन रहा है। जहां शुक्र देव प्रेम, आकर्षण और रिश्तों में मिठास लाते हैं, वहीं शनि देव अनुशासन, जिम्मेदारी और स्थायी मूल्यों की ओर प्रेरित करेंगे। दोनों ग्रहों की ऊर्जा अलग हैं, लेकिन साथ आने पर ये रिश्तों में परिपक्वता और आत्मिक गहराई लाते हैं।
इस सप्ताह का माहौल थोड़ा गंभीर लग सकता है। मौज-मस्ती से ज्यादा आत्मचिंतन पर ध्यान जाएगा। अगर आप अपने भावनात्मक संसार को थोड़ा गहराई से देखेंगे तो आपकी इमोशनल इंटेलिजेंस और भी निखरेगी। दूसरों के लिए भावनात्मक रूप से खुद को थकाना ठीक नहीं। पहले अपनी भलाई का भी ख्याल रखें।
अपने काम या सेवाओं को कम मत आंकिए। अगर आप सौंदर्य, फैशन, कला, हीलिंग या डिजाइनिंग से जुड़े काम में हैं, तो यह सप्ताह आपके काम को नई पहचान और विश्वसनीयता देगा। प्रॉपर्टी, फाइनेंस या बिज़नेस में भी सोच-समझकर अच्छे फैसले हो सकते हैं।
रिश्तों में गहरे संवाद हो सकते हैं। इन्हें टालने के बजाय खुले दिल से बात करें। लॉन्ग टर्म भविष्य की योजनाओं पर बात करें। सिंगल्स के लिए परिपक्व और गंभीर सोच वाले किसी नए व्यक्ति से मिलने के योग बन सकते हैं।
- शुभ रंग - गुलाबी, क्रीम
- शुभ अंक - 6, 15, 24
- शुभ दिन - शुक्रवार
- साप्ताहिक सकारात्मक संकल्प - ''मैं प्रेम देता हूं और प्रेम को सहजता से स्वीकार करता हूं।''
Note - यह अंकज्योतिष राशिफल अंकशास्त्री विशेषज्ञ भानुप्रिया मिश्रा, astropatri.com द्वारा लिखा गया है , अपने सुझाव और प्रतिक्रियाओं के लिए आप उन्हे hello@astropatri.com पर ईमेल कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।