Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Monthly Numerology Horoscope 2025: मूलांक 1 से लेकर 3 तक के लिए कैसा रहेगा जुलाई का महीना, पढ़ें अंक राशिफल

    मासिक अंक ज्योतिष की मदद से आप अपने मूलांक से जुड़ी बहुत-सी बातों का पता लगा सकते हैं। ऐसे में चलिए ऐस्ट्रॉलजर आनंद सागर पाठक जी (astropatri.com) से जानते हैं मूलांक 1 से लेकर 3 तक के जातकों के लिए जुलाई का अंकज्योतिष मासिक राशिफल।

    By Jagran NewsEdited By: Suman Saini Updated: Fri, 27 Jun 2025 03:17 PM (IST)
    Hero Image

    Monthly Numerology Horoscope July 2025

    भानुप्रिया मिश्रा, एस्ट्रोपत्री। जुलाई 2025 आपसे तेज भागने, ज्यादा मेहनत करने या और कुछ हासिल करने की उम्मीद नहीं कर रहा। ये महीना आपको धीरे चलने, गहराई से सुनने और अपनी आत्मा के उस शांत कोने में लौटने की दबी-सी दावत दे रहा है। जहां आप शायद काफी समय से नहीं गए। यह मासिक अंकज्योतिष संकेत देता है कि अब समय है आत्मिक शांति, अंदरूनी साफगोई और भावनात्मक हीलिंग का।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Monthly Numerology Horoscope 2025 (मूलांक 1)

    (जिनका जन्म 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ हो)

    mulank 1 i

    (Picture Credit: Freepik) (AI Image)

    इस महीने का अंकज्योतिष संकेत दे रहा है कि अब समय है चीजें ज्यादा करने का नहीं, बल्कि ये समझने का कि आप जो भी कर रहे हैं, वो क्यों कर रहे हैं। नंबर 1 वाले जन्म से ही लीडर टाइप होते हैं। आपकी बेसिक वाइब्रेशन में आत्मनिर्भरता, इनोवेशन, हिम्मत और बढ़ते रहने की ऊर्जा होती है। आप हर वक्त एक्शन में रहने के आदी हैं। लेकिन जुलाई 2025 का ये यूनिवर्सल मंथ नंबर 7 का फेज आपको कह रहा है- जरा ठहरो, सांस लो, और भीतर झांको। क्योंकि कभी-कभी पीछे हटकर ही आगे बढ़ा जाता है।

    अगर आप रिलेशनशिप में हैं, तो इस महीने अपने इमोशनल जरूरतों को शांत और सच्चे ढंग से जाहिर करें। अपनी इस इनर रिफ्लेक्टिव फेज़ को अपने पार्टनर से शेयर करें। इससे आपके बीच आत्मिक जुड़ाव और गहरा होगा। अगर आप सिंगल हैं, तो आपकी शांति और गहराई इस बार किसी ऐसे इंसान को आकर्षित कर सकती है जो खुद भी सधा हुआ और सोचने-समझने वाला हो।

    फैमिली की पुरानी बातें, खासतौर पर बचपन से जुड़ी चीजें जैसे कंट्रोल, अप्रूवल या अधूरी उम्मीदें, दोबारा सतह पर आ सकती हैं। लेकिन यूनिवर्सल नंबर 7 की ऊर्जा आपको पीछे इसलिए नहीं ले जा रही कि आप फंसे रहें, बल्कि ताकि आप ठीक से इन पहलुओं को हील कर पाएं।

    लकी एलिमेंट्स:

    • शुभ दिन: 1, 7, 10, 16, 19, 25, 28
    • शुभ रंग: सफेद, इंडिगो, गोल्डन
    • शुभ अंक: 1, 7, 16
    • क्रिस्टल: एमेथिस्ट – आत्मिक स्पष्टता और मानसिक संतुलन के लिए मददगार
    • मंत्र: "अहम् ब्रह्मास्मि – मैं ही दिव्य चेतना हूं।"

    Monthly Numerology Horoscope 2025 (मूलांक 2)

    (जिनका जन्म 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ हो)

    mulank 2 i

    (Picture Credit: Freepik) (AI Image)

    जिनकी बर्थ डेट नंबर 2 है, उनके लिए जुलाई का महीना कुछ हद तक अपना-सा लगेगा, लेकिन थोड़ी टेढ़ी चुनौती भी दे सकता है। यूनिवर्सल मंथ नंबर 7 के असर में ये महीना आपके अंदर की आवाज़, सेल्फ-रिफ्लेक्शन और इमोशनल गहराई को जगाएगा, जो आपकी नेचुरल क्वालिटीज हैं। लेकिन इस बार जो आप दूसरों को देते आए हैं, वही चीजें आपसे खुद के लिए मांगी जाएंगी, जैसे इमोशनल ईमानदारी और पर्सनल ग्रोथ। आप नैचुरल डिप्लोमैट हो, जो शांति बनाए रखते हैं और दूसरों की फीलिंग्स को गहराई से समझते हैं। लेकिन इस जुलाई, आपकी सेंसिटिव एनर्जी अब खुद के अंदर बैलेंस बनाने की तरफ मोड़ लेगी, जो काम आप औरों के लिए करते आए हो, वो अब खुद के लिए करना जरूरी है।

    अगर आप रिलेशनशिप में हैं तो सिर्फ शांति बनाए रखने के लिए खुद को साइलेंट न रखें, जो महसूस हो रहा है, उसे शांति से जाहिर करें और पार्टनर के साथ कुछ शांत लेकिन मतलबी भरे पल बिताएं। अगर सिंगल हैं, तो अपने अंदर की समझदारी को फॉलो करें। आपकी सच्चाई किसी ऐसे इंसान को खींच सकती है जो सुकून और गहराई से जुड़ा हो। इस महीने परिवार में भी थोड़े इमोशनल मूमेंट्स आ सकते हैं। आप अपने रोल को लेकर सोच सकते हैं कि आप फैमिली सिस्टम में कहां और कैसे फिट होते हैं।

    लकी एलिमेंट्स:

    • शुभ दिन: 2, 6, 11, 14, 20, 22, 29
    • शुभ रंग: लाइट ब्लू, सिल्वर, लैवेंडर
    • शुभ अंक: 2, 11, 20
    • क्रिस्टल: मूनस्टोन – इमोशनल हीलिंग को बढ़ाता है, डिवाइन फेमिनिन एनर्जी को जगाता है
    • मंत्र: "शांति – मैं शांति लाता/लाती हूं

    Monthly Numerology Horoscope 2025 (मूलांक 3)

    (जिनका जन्म 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ हो)

    mulank 3 i

    (Picture Credit: Freepik) (AI Image)

    जुलाई का ये मासिक अंक ज्योतिष आपसे कह रहा है कि थोड़ा ठहरिए। चुप रहने के लिए नहीं, बल्कि अपनी आत्मा की गहराई से जुड़ने के लिए। नंबर 3 होने के नाते आप नैचुरल कम्युनिकेटर हैं, जिनकी पहचान कहानियों, एक्सप्रेशन, हंसी और कनेक्शन से होती है। लेकिन इस बार यूनिवर्सल मंथ नंबर 7 की एनर्जी आपको कह रही है कि सतह से नीचे जाइए। अब सिर्फ खूबसूरत बातें कहने का नहीं, बल्कि सच्चाई बयां करने का वक्त है।

    नंबर 7 की एनर्जी उतनी ऊर्जावान नहीं है जितनी आप पसंद करते हैं। और शुरुआत में ये थोड़ा अजीब लग सकता है। आप तो चलते रहने में भरोसा रखते हैं, मूवमेंट और मस्ती में। लेकिन जुलाई की ये ज्योतिष ऊर्जा आपको और तेज नहीं बनाएगी, बल्कि आपके मकसद से मिलाएगी।

    अगर आप किसी रिश्ते में हैं तो अपनी बातों या ह्यूमर के पीछे छिपने की बजाय, अपने असली जज़्बात सामने रखें। शांति और क्रिएटिविटी से भरे पल, गहरी बातें या साथ में कुछ रचनात्मक करना इमोशनल बॉन्ड को मजबूत करेगा। अगर आप सिंगल हैं, तो इम्प्रेस करने की कोशिश छोड़िए। आप जैसे हैं, वैसे ही काफी हैं। कोई सच्चा रिश्ता आपको आपके क्रिएटिव या स्पिरिचुअल स्पेस में मिल सकता है, जो आपकी ईमानदारी और खुलेपन से जुड़ जाएगा।

    इस समय कुछ पुराने जख्म भी उभर सकते हैं, खासकर वो जो जुड़ते हैं उस फीलिंग से जब आपको सही से नहीं समझा गया, कम आंका गया या जब आपको प्यार पाने के लिए खुद को 'मनोरंजन' का जरिया बनाना पड़ा।

    लकी एलिमेंट्स:

    शुभ दिन: 3, 6, 9, 12, 18, 21, 30

    शुभ रंग: येलो, लैवेंडर, टरक्वाइज

    शुभ अंक: 3, 9, 12

    क्रिस्टल: सिट्रीन – आत्मविश्वास, सेल्फ-एक्सप्रेशन और इमोशनल क्लैरिटी को बढ़ाता है

    मंत्र: “सत्य – मैं अपनी सच्चाई को ख़ुशी के साथ जाहिर करता/करती हूं।”

    यह अंकज्योतिष भविष्यफल Astropatri.com की विशेषज्ञ अंकशास्त्री भानुप्रिया मिश्रा द्वारा तैयार किया गया है। फीडबैक के लिए hello@astropatri.com पर लिखें।