Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Monthly Numerology Horoscope 2025: मूलांक 7 से 9 तक के लिए कैसा रहेगा जुलाई, अंक ज्योतिष राशिफल से जानें

    By Jagran NewsEdited By: Suman Saini
    Updated: Fri, 27 Jun 2025 04:57 PM (IST)

    जुलाई 2025 का मासिक अंकज्योतिष आपको बताता है कि यह महीना आपके मूलांक के लिए कैसा रह सकता है। ऐसे में चलिए ऐस्ट्रॉलजर ऐस्ट्रॉलजर भानुप्रिया मिश्रा जी (astropatri.com) से जानते हैं मूलांक 7 से लेकर 8 तक के जातकों के लिए जुलाई का अंकज्योतिष मासिक राशिफल।

    Hero Image

    Monthly Numerology Horoscope July 2025 मूलांक 7 से 9

    भानुप्रिया मिश्रा, एस्ट्रोपत्री। मासिक अंकज्योतिष मार्गदर्शन के अनुसार, जुलाई 2025 ऐसा महीना नहीं है जिसमें आपको हर चीज़ को जल्दी से पूरा करना या सुधारना हो। ये महीना आपसे चुपचाप इतना ही कहता है। जरा रुकिए, और भीतर की आवाज को सुनिए। अपनी सच्चाई को, अधूरे ख्वाबों को, और उन हिस्सों को महसूस कीजिए जो जिंदगी में कुछ और गहराई चाहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Monthly Numerology Horoscope 2025 (मूलांक 7)

    (जिनका जन्म 7, 16 या 25 को हुआ हो)

    जुलाई 2025 की एनर्जी यूनिवर्सल मंथ नंबर 7 के साथ पूरी तरह से मेल खाती है, और आपके लिए ये महीना जैसे आपके ही रिदम पर चल रहा हो। बर्थ नंबर 7 वालों के लिए ये वक्त किसी चैलेंज से ज़्यादा एक इनविटेशन जैसा है। ये महीना आपकी ही भाषा बोलता है - खामोशी, गहराई, अंतर्ज्ञान, एकांत और आत्मिक सच्चाई।

    अगर आप रिलेशनशिप में हैं, तो इंटिमेसी तभी गहरी होगी जब आप अपने पार्टनर को अपने अंदर की दुनिया में झांकने देंगे। अपनी सच्चाई को शेयर करें, भले ही वो थोड़ी वल्नरेबल क्यों न लगे। साथ में शांत, sacred पल बनाएं। अगर आप सिंगल हैं, तो अपनी एकांतप्रियता को एक्सेप्ट करें, प्यार बहुत चुपचाप आ सकता है, किसी ऐसे के जरिए जो आपके दिमाग और आपकी मिस्ट्री दोनों को देख और समझ सके।

    परिवार से जुड़ी बातें इस सवाल को फिर से जगा सकती हैं: "मैं असल में कहां फिट होता हूं?" हो सकता है आप अपने बचपन की तन्हाई, गलत समझे गए यकीन या इमोशनल दूरी को लेकर सोचें। पीछे हटने की बजाय जुलाई का महीना आपसे कहता है - कनेक्ट करो, मगर करुणा से, डिफेंसिव होकर नहीं।

    लकी एलिमेंट्स:

    1. शुभ दिन: 7, 9, 16, 18, 25, 27
    2. शुभ रंग: इंडिगो, सिल्वर, व्हाइट
    3. शुभ अंक: 7, 16, 25
    4. क्रिस्टल: ऐमेथिस्ट – आत्मिक सुरक्षा, अंदरूनी स्पष्टता और इमोशनल हीलिंग के लिए
    5. मंत्र: “सोऽहम – मैं वही हूं।”

    Monthly Numerology Horoscope 2025 (मूलांक 8)

    (जिनका जन्म 8, 17 या 26 को हुआ हो)

    जो लोग बर्थ नंबर 8 से जुड़े हैं, उनके लिए जुलाई 2025 का यह अंकज्योतिष राशिफल एक अलग टोन लेकर आया है, जैसे अचानक स्पीड कम हो गई हो। आप आमतौर पर चीजें बनाते हैं, लीड करते हैं, और हर चैलेंज को पार कर आगे बढ़ते हैं। आपकी जर्नी अक्सर स्ट्रगल को स्ट्रक्चर में बदलने की होती है। लेकिन इस बार, यूनिवर्सल मंथ नंबर 7 की आत्मिक और रिफ्लेक्टिव एनर्जी आपको बाहरी सक्सेस से ज़्यादा अपने अंदर के सच्चे बैलेंस की तरफ बुला रही है।

    अगर आप रिलेशनशिप में हैं, तो अपने स्ट्रेस और डर को छुपाने की बजाय शेयर करें। आपका पार्टनर आपकी स्ट्रेंथ से ज्यादा आपकी ईमानदारी की कद्र करेगा। डिस्ट्रैक्शन-फ्री वक्त निकालिए और इमोशनल सपोर्ट को दोनों तरफ से फ्लो करने दीजिए। अगर आप सिंगल हैं, तो हो सकता है कोई मैच्योर और स्पिरिचुअली क्यूरियस इंसान आपकी ओर आकर्षित हो।

    फैमिली की जिम्मेदारियां इस महीने थोड़ी भारी लग सकती हैं। या फिर पुराने फैमिली डाइनैमिक्स, जैसे कंट्रोल, सक्सेस या अप्रूवल से जुड़ी बातें, फिर से उभर सकती हैं।

    लकी एलिमेंट्स:

    • शुभ दिन: 8, 9, 17, 18, 26, 27
    • शुभ रंग: डीप इंडिगो, चारकोल ग्रे, फॉरेस्ट ग्रीन
    • शुभ अंक: 8, 17, 26
    • क्रिस्टल: ओब्सीडियन – ग्राउंडिंग, सुरक्षा और छुपी हुई सच्चाइयों को सामने लाने के लिए
    • मंत्र: “सत्य – मेरी असली ताकत मेरी सच्चाई से आती है।”

    Monthly Numerology Horoscope 2025 (मूलांक 9)

    (जिनका जन्म 9, 18 या 27 को हुआ हो)

    जिनका बर्थ नंबर 9 है, उनके लिए जुलाई 2025 का यह अंकज्योतिष समय एक पवित्र ठहराव लेकर आया है। एक ऐसी खामोशी जो आपके अंदर की सच्चाई को धीरे-धीरे उभार रही है। यूनिवर्सल मंथ नंबर 7 के प्रभाव में, यह महीना किसी बड़े एक्शन का नहीं, बल्कि भीतर के प्रकाश की खोज का है। ऐसा महसूस हो सकता है जैसे जिंदगी धीरे से कह रही हो, "अपने अंदर झांको, कुछ वहां तुम्हारा इंतजार कर रहा है।"

    अगर आप रिलेशनशिप में हैं, तो अपने दिल की बातें बिना किसी ग्लानि के शेयर करें और शांत, स्पिरिचुअल इंटीमेसी को स्पेस दें। अगर आप सिंगल हैं, तो आपकी सेंसिटिविटी और ड्रीम जैसी फीलिंग्स आपको किसी सोलफुल कनेक्शन की ओर खींच सकती हैं। शायद किसी ऐसे के ज़रिए जो आर्ट, कविता या इमोशंस को समझता हो। इस महीने जो प्यार आएगा वो सच्चाई पर आधारित होगा, जरूरी नहीं कि अटैचमेंट पर।

    जुलाई का महीना कुछ पुराने घावों को भी उभार सकता है, खासतौर पर बचपन से जुड़ी नेगलेक्ट या भरोसे के टूटने जैसी भावनाएं। उन्हें पूरा महसूस करने दीजिए। यही आपका साइलेंट रिट्रीट है, जहां आप एक 'देने वाले' नहीं, बल्कि एक इंसान के तौर पर अपनी असली पहचान से दोबारा जुड़ते हैं।

    लकी एलिमेंट्स:

    • शुभ दिन: 9, 11, 18, 20, 27, 29
    • शुभ रंग: क्रिमसन, टरक्वाइज, सॉफ्ट वायलेट
    • शुभ अंक: 9, 18, 27
    • क्रिस्टल: रोज क्वार्ट्ज – सेल्फ लव, इमोशनल हीलिंग और माफ करने की शक्ति के लिए
    • मंत्र: “करुणा – मैं प्रेम हूं, गति में।”

    यह अंकज्योतिष भविष्यफल Astropatri.com की विशेषज्ञ अंकशास्त्री भानुप्रिया मिश्रा द्वारा तैयार किया गया है। फीडबैक के लिए hello@astropatri.com पर लिखें।

    comedy show banner
    comedy show banner