Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां मोतियों के पेड़ से मोती बटोरने आते हैं लोग

    By Preeti jhaEdited By:
    Updated: Fri, 18 Mar 2016 09:36 AM (IST)

    कृष्ण कि कई लीला आज भी हम सब सुनकर अचंभित हो जाते हैं। पुराणों के अनुसार, गोवर्धन पर्वत उठाने के कुछ समय बाद राधा और कृष्ण दोनों की सगाई हुई थी। उस वक्त राधा के पिता से मिले मोतियों को कृष्ण ने कुंड के पास जमीन में बो दिया था।

    कृष्ण कि कई लीला आज भी हम सब सुनकर अचंभित हो जाते हैं। पुराणों के अनुसार, गोवर्धन पर्वत उठाने के कुछ समय बाद राधा और कृष्ण दोनों की सगाई हुई थी। उस वक्त राधा के पिता से मिले मोतियों को कृष्ण ने कुंड के पास जमीन में बो दिया था। तब से यहां मोतियों के पेड़ उग आए। राधा के पिता से मिले मोतियों को कृष्ण ने कुंड के पास जमीन में बो दिया था। इस पेड़ से आज भी निकलते हैं मोती। 84 कोस की यात्रा के दौरान लोग यहां पर मोती जैसे फल बटोरने आते हैं। संत बताते हैं कि कई ग्रंथों में इस महान कुंड और राधा-कृष्ण की सगाई का वर्णन है। सगाई के दौरान राधा के पिता वृषभानु ने नंदबाबा को मोती दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रज में राधा और कृष्ण की लीला के सबूत आज भी दिखते हैं। आज भी ब्रज में 84 कोस यात्रा के दौरान लोग यहां पर मोती जैसे फल बटोरने आते हैं। यह डोगर (पीलू) का पेड़ है। पूरे ब्रज में कुछ ही जगह ये पेड़ हैं, लेकिन मोती जैसे फल सिर्फ मोती कुंड के पास मौजूद पेड़ में ही मिलते हैं। भगवान कृष्ण, राधा के साथ सांसारिक रिश्ते नहीं रहे, लेकिन गर्ग संहिता, गौतमी तंत्र समेत कई ग्रंथों में इस महान कुंड और राधा-कृष्ण की सगाई का वर्णन है।गर्ग संहिता के अनुसार, जब इंद्र के बारिश के प्रकोप की वजह से ब्रजवासियों को बचाने के लिए श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत उठाया था। इसके बाद राधा और कृष्ण की सगाई कर दी गई थी।

    राधा के पिता ने दिए थे मोती सगाई के दौरान राधा के पिता वृषभानु ने नंदबाबा को मोती दिए। तब नंद बाबा चिंता में पड़ गए कि इतने कीमती मोती कैसे रखें। श्रीकृष्ण इस चिंता को समझ गए। उन्होंने मां यशोदा से मोती ले लिए और कुंड के पास जमीन में बो दिए। जब यशोदा ने कृष्ण ने पूछा कि मोती कहां है, तब उन्होंने इसके बारे में बताया। नंद बाबा इससे नाराज हुए और मोती जमीन से निकालकर लाने के लिए लोगों को भेजा। जब लोग यहां पहुंचे तो देखा कि यहां पेड़ उग आए हैं और पेड़ों पर मोती लटके हुए हैं। तब बैलगाड़ी भरकर मोती घर भेजे गए, तभी से यहां मौजूद कुंड का नाम मोती कुंड पड़ गया।

    पढ़ें धर्म और अध्यात्म से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर और पाएं दैनिक राशिफल. डाउनलोड करें जागरणPanchang एप