Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाने गणपति के भाई कार्तिकेय के इस मंदिर के बारे में

    By Molly SethEdited By:
    Updated: Wed, 30 Jan 2019 08:00 AM (IST)

    भारत छोड़ मलेशिया में है गणेश जी के बड़े भाई कार्तिकेय के मुरुगन रूप का भव्‍य मंदिर।

    जाने गणपति के भाई कार्तिकेय के इस मंदिर के बारे में

    शिव और शक्‍ति की संतान 

    कार्तिकेय भगवान शिव और माता पार्वती के ज्‍येष्‍ठ पुत्र हैं, और श्री गणेश के बड़े भाई। कार्तिकेय जी दक्षिण भारत में कई स्‍थानों पर कुलदेवता के रूप में पूजित हैं। दक्षिण में वे प्रमुख देवता भी माने जाते हैं। वहां उन्‍हें मुरुगन के रूप में पूजा जाता है। उनके इसी रूप के कई प्रसिद्ध मंदिर भी हैं जिनकी वहां विशेष मान्‍यता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मलेशिया का गुफा मंदिर 

    ऐसा माना जाता है कि किसी समय मलेशिया भी वृहत्‍त भारत का हिस्सा हुआ करता था। यहां कई प्राचीन गुफा मंदिर हैं, जिनमें हिंदु देवी देवताओं की मर्तियां पाई जाती हैं। । इन्‍हीं में से एक है देवी पार्वती के बेटे भगवान मुरुगन का गुफा मंदिर। यहां पर भगवान मुरुगन के जन्म दिवस से रूप में थैपुसम नामक उत्सव भी मनाया जाता है। यहां गुफा में भगवान मुरुगन की लगभग 43 मीटर ऊंची मूर्ति है। यहां पर थैपुसम त्योहार 10 महीने में एक बार मनाया जाता है।