Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनि देव का प्रसिद्ध स्‍थान है शनि धाम मंदिर, असोला, फतेहपुर बेरी

    By Molly SethEdited By:
    Updated: Fri, 10 Nov 2017 02:56 PM (IST)

    भारत के महत्‍वपूर्ण मंदिरो के क्रम में आज चलते हैं दिल्‍ली के असोला में स्‍थित शनि धाम मंदिर में। ये शनि के सर्वाधिक चर्चित मंदिरों में से एक है।

    शनि देव का प्रसिद्ध स्‍थान है शनि धाम मंदिर, असोला, फतेहपुर बेरी

     अष्‍टधातु की विशालकाय मूर्ती 

    असोला, फतेहपुर बेरी में एक स्‍थान है जिसे शनि तीर्थ क्षेत्र कहते हैं वहीं दिल्ली के पास महरौली में स्थित है शनिधाम मंदिर। एक अनुमान के अनुसार यहां शनि देव की सबसे बड़ी मूर्ति विद्यमान है जो अष्टधातुओं से बनी बताई जाती है। यह मूर्ति बेहद भव्‍य है और दुनिया में श्री शनि देव की सबसे बड़ी प्रतिमा है। इसकी स्‍थापना 31 मई, 2003 को जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी माधवश्रम जी द्वारा अनावरण करा के की गई थी। वैसे इस जगह पर भगवान शनि की एक प्राकृतिक चट्टान की मूर्ति भी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बन चुका है चर्चित तीर्थ

    अपने निर्माण के समय से ही ये दुनिया भर के लोगों में शनि देव के भक्तों का प्रमुख आकर्षण का केंद्र बन चुका है। बताते हैं इस मूर्ति को स्‍थापित करने से पहले एक सौ करोड़ और बत्तीस लाख बार शनि मंत्रों का जाप किया गया था। इस मंदिर में आने वाले भक्‍तगण शनि देव का तेल से अभिषेक और पूजा करते हैं। ऐसी मान्‍यता है कि इस प्रकार पूजन करने से उननी सारी परेशानी व शनि की दशा का निवारण हो जाता है।

     

    comedy show banner
    comedy show banner