Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सब पर बरसती है भगवान भोले की कृपा

    By Edited By:
    Updated: Fri, 13 Jul 2012 12:20 PM (IST)

    बड़ा हनुमान मंदिर मानगो में स्थापित भगवान भोले नाथ अपनी शरण में आने वाले हर भक्त पर समान रूप से कृपा बरसाते हैं।

    जमशेदपुर। बड़ा हनुमान मंदिर मानगो में स्थापित भगवान भोले नाथ अपनी शरण में आने वाले हर भक्त पर समान रूप से कृपा बरसाते हैं। यहां आने वाला हर भक्त रोग-व्याधि, दुख-क्लेश मुक्त हो जाता है। भक्तों के बीच ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्त इस मंदिर में आकर भगवान भोले को अपनी समस्या सुनाता है उसको तत्काल यह अनुभूति होने लगती है कि उसके कष्ट दूर होने लगे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़ा हनुमान मंदिर की स्थापना 1968 में हुई। तब मंदिर का स्वरूप बहुत छोटा था। बाद में मंदिर का पक्का निर्माण हुआ और इसका विस्तार करके भव्य रूप दिया गया। इस मंदिर में बजरंगबली की विशाल मूर्ति स्थापित है। बजरंगबली की महिमा का बखान बहुत दूर-दूर तक होता है और हर रोज बहुत दूर-दूर से भक्त यहां आते हैं। महाशिवरात्रि और सावन में हर रोज भगवान शंकर का फूलों से श्रृंगार होता है और हर सोमवार को अभिषेक होता है।

    पालकोट के बुढ़वा महादेव

    गुमला जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूरी पर स्थित पालकोट में स्थापित बुढ़वा महादेव मंदिर नागवंशी कला का अद्भुत नमूना है। पालकोट राजाओं की तपोभूमि के रूप में प्रसिद्ध रहा है। यहां का बूढ़ा महादेव मंदिर एक ऐसा सिद्ध स्थल है। जहां पूरे सावन माह में काफी दूर-दूर से श्रद्धालु आकर जलाभिषेक करते हैं। पंडित रवीन्द्र मिश्रा का कहना है कि कालांतर में इस स्थान पर पुटुस का घना जंगल था। जंगल के बीच एक गुलैची फूल का पेड़ था। उस पेड़ से प्रतिदिन एक फूल शिवलिंग पर चढ़ जाता था। उन्होंने बताया कि उनके परदादा बेनी मिश्र पालकोट के नागवंशी राजा बड़ा लाल मृत्युंजय नाथ शाह देव के बुलावे पर औरंगाबाद के मायर शमशेर नगर से आए थे। इस मंदिर के निर्माण में बूढ़ा बाबा देव नारायण दास का महान योगदान था।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर