Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Surya Gochar 2025: सूर्य करेंगे चाल में बदलाव, कर्क से कन्या राशि की चमकेगी किस्मत

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 10:42 AM (IST)

    16 जुलाई को सूर्य कर्क राशि में गोचर करेंगे। यह गोचर कर्क सिंह और कन्या राशि के जातकों के लिए बेहद खास रहने वाला है। जातकों को रुके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है और लॉन्ग टर्म प्लान्स में निवेश करने का यह एक अच्छा समय है। ऐसे में आइए ऐस्ट्रॉलजर आनंद सागर पाठक से जानते हैं इन राशियों के बारे में सबकुछ।

    Hero Image
    सूर्य 16 जुलाई को करेंगे राशि परिवर्तन

    आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। 16 जुलाई को सूर्य कर्क राशि में गोचर (Surya Gochar 2025) करेंगे। सूर्य का कर्क राशि में प्रवेश भावनात्मक स्पष्टता और घरेलू प्राथमिकताओं के लिए अनुकूल होता है। इस गोचर से जातकों को के व्यक्तित्व, सेहत और आत्म-विश्वास में मजबूती मिलेगी और रोग एवं शत्रुओं से जुड़े मामलों में समाधान की संभावना बन सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं इस गोचर से कर्क से कन्या राशि (Surya gochar impact on zodiac signs) को कौन-से लाभ मिलेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्क – सूर्य का कर्क राशि में गोचर

    कर्क राशि के जातकों के लिए यह एक महत्वपूर्ण गोचर है। सूर्यदेव आपकी कुंडली के द्वितीय भाव के स्वामी हैं और अब आपके लग्न (प्रथम भाव) में गोचर कर रहे हैं। यह गोचर आपके व्यक्तित्व, सेहत और आत्म-विश्वास को मजबूती देने वाला है। आप अपने प्रभाव और आकर्षण में वृद्धि महसूस करेंगे।

    सूर्य की दृष्टि सप्तम भाव पर पड़ रही है, जिससे आपके व्यक्तिगत और व्यावसायिक संबंधों पर ध्यान केंद्रित हो सकता है। कर्क राशि में सूर्यदेव के साथ बुधदेव की युति आपके संवाद को और अधिक भावनात्मक रूप से प्रभावशाली बना देगी।

    यह समय आपके निजी लक्ष्यों और रिश्तों में नेतृत्व लेने के लिए उपयुक्त है। लोग आपकी ओर मार्गदर्शन के लिए देखेंगे। आपको आत्मविश्वास के साथ-साथ सहानुभूति का संतुलन भी बनाए रखना होगा। इस समय आपकी उपस्थिति को विशेष रूप से नोट किया जाएगा।

    कर्क राशि के लिए उपाय: सोमवार को कमल पुष्प पर दूध अर्पित करें। जरूरतमंदों को सफेद चावल दान करें।

    सिंह – सूर्य का कर्क राशि में गोचर

    सूर्य आपकी ही राशि के स्वामी हैं और आपके प्रथम भाव के अधिपति हैं, और अब वे आपके द्वादश भाव से गोचर कर रहे हैं, जो कि एकांत, उपचार और विदेशी संपर्कों का भाव माना जाता है। यह समय आपके लिए विश्राम करने, स्वयं को भीतर से समझने और अपनी ऊर्जा को पुनः संचित करने के लिए बेहद अनुकूल है। सूर्य की दृष्टि इस समय आपके षष्ठ भाव पर पड़ रही है, जिससे ऋण, रोग और शत्रुओं से जुड़े मामलों में समाधान की संभावना बन सकती है।

    इस गोचर के दौरान बुध भी सूर्य के साथ कर्क राशि में रहेंगे, जिससे आपके विचार अधिक अंतर्मुखी और आत्मविश्लेषणात्मक हो सकते हैं। यह समय डायरी लेखन, ध्यान और आत्मनिरीक्षण के लिए बहुत उपयुक्त है। यह गोचर आपको बाहरी संघर्षों से थोड़ा हटकर अपने भीतर की रोशनी को सशक्त करने की प्रेरणा देगा। यदि आप विदेश यात्रा या किसी आध्यात्मिक रिट्रीट की योजना बना रहे हैं, तो यह समय उसके लिए अनुकूल रहेगा।

    स्वास्थ्य की दृष्टि से आपको अपनी नींद, रोग प्रतिरोधक क्षमता और ऊर्जा स्तर का विशेष ध्यान रखना चाहिए। थकान से बचने और मानसिक संतुलन बनाए रखने के लिए विश्राम को प्राथमिकता दें।

    सिंह राशि के लिए उपाय: सूर्योदय की दिशा में मुख करके ध्यान करें, यह आपके आंतरिक बल को जाग्रत करेगा। सफेद वस्त्र या बिस्तर की चादर का दान करें, इससे मानसिक शुद्धि और शांति मिलेगी। चंद्रमा की रोशनी में नंगे पांव टहलना भावनात्मक विषाद से मुक्ति दिला सकता है।

    कन्या – सूर्य का कर्क राशि में गोचर

    16 जुलाई 2025 को सूर्य का कर्क राशि में गोचर कन्या राशि के लिए लाभकारी रह सकता है। सूर्य इस समय आपकी कुंडली के लाभ भाव यानी ग्यारहवें भाव में प्रवेश करेंगे, जो कि लाभ, आकांक्षाओं और सामाजिक संबंधों का स्थान है। चूंकि सूर्य आपके बारहवें भाव के स्वामी हैं, यह गोचर आपको कुछ पुरानी महत्वाकांक्षाओं की प्राप्ति और आर्थिक लाभ दे सकता है।

    सूर्य की दृष्टि पंचम भाव पर पड़ेगी, जिससे रचनात्मकता और प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी। संतान से जुड़ा रिश्ता बेहतर हो सकता है और किसी लंबे समय से रुकी हुई प्रशंसा या धन की प्राप्ति संभव है। यह समय दोस्तों और मार्गदर्शकों से जुड़ने के लिए बहुत अच्छा है। प्रभावशाली समूहों से भी लाभ मिल सकता है। इस समय बुध भी कर्क राशि में गोचर कर रहे हैं, जिससे आपकी नेटवर्किंग अधिक भावनात्मक और सच्ची हो सकती है। यह गोचर आपकी मनोभावनाओं और गहरी इच्छाओं को समझने और उनसे जुड़ने का अवसर भी देगा।

    रचनात्मक प्रोजेक्ट्स से लाभ संभव है। पैसिव इनकम के नए रास्ते भी खुल सकते हैं और लॉन्ग टर्म प्लान्स में निवेश करने का यह एक अच्छा समय है।

    कन्या राशि के लिए उपाय: बुज़ुर्ग मित्रों को प्रेमपूर्वक भोजन कराएं। अपने आभार को लिखकर व्यक्त करें। चाहें वो डायरी में हो या किसीपत्र के रूप में। अपने कार्यस्थल पर सफेद फूल रखें, इससे शांति और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा।

    लेखक: आनंद सागर पाठक, astropatri.com प्रतिक्रिया के लिए hello@astropatri.com पर लिखें।

    comedy show banner
    comedy show banner