Shukra Gochar 2025: शुक्र गोचर का मेष, वृष और मिथुन राशि के जातकों पर क्या पड़ेगा असर?
शुक्र गोचर का असर सभी राशि के जातकों पर असर अलग-अलग तरीके से दिखने वाला है। कुछ जातकों को इस गोचर से ज्यादा आराम और सुख-सुविधाएं मिलने की संभावना है तो वहीं कुछ जातक बाहरी उलझनों का सामना कर सकते हैं। चलिए ऐस्ट्रॉलजर आनंद सागर पाठक जी (astropatri.com) से जानते हैं इस विषय में।

आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। 31 मई 2025 को सुबह 11 बजकर 42 मिनट पर शुक्र देव मेष राशि में प्रवेश कर चुके हैं। यह गोचर कुछ राशि के जातकों के लिए अनुकूल रहने वाला है। वहीं कुछ राशि के जातकों को कुछ चुनौतियों का सामना भी करना पड़ सकता है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि शुक्र गोचर का समय मेष, वृष और मिथुन राशि के जातकों के लिए कैसा रहने वाला है।
मेष राशि – शुक्र गोचर 31 मई 2025
मेष राशि वालों के लिए शुक्र आपके दूसरे और सातवें भाव के स्वामी हैं, और इस समय ये आपके लग्न भाव यानी पहले भाव से गोचर करेंगे। इस गोचर से आपके व्यक्तित्व में आकर्षण और चार्म बढ़ने की पूरी संभावना है। आत्मविश्वास में भी साफ़ बढ़ोतरी महसूस होगी।
आप इस दौरान अपने लुक और फीलिंग्स को लेकर ज्यादा सजग रह सकते हैं। लोग आपके स्वभाव और बात करने के ढंग से जल्दी प्रभावित हो सकते हैं। आप भी अपने जज्बातों को खुलकर ज़ाहिर करने लगेंगे, जिससे रिश्तों में मिठास आएगी।
चूंकि शुक्र आपके सातवें भाव को देख रहे होंगे, तो जीवनसाथी या पार्टनर से नजदीकियां बढ़ेंगी। यह समय आपके लव लाइफ को रिफ्रेश करने और भावनात्मक रूप से जुड़ने का अच्छा मौका है। आर्थिक रूप से भी अचानक लाभ मिल सकता है। इस गोचर का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेमपूर्वक व्यवहार करें और मीठे बोल अपनाएं।
वृषभ राशि – शुक्र गोचर 31 मई 2025
वृषभ राशि के जातकों के लिए शुक्र आपके प्रथम और षष्ठ भाव के स्वामी हैं। यह गोचर आपके द्वादश भाव से होगा। इस समय आप थोड़ा निजी स्वभाव के हो सकते हैं या कल्पनाओं में खोए रह सकते हैं। अकेले में समय बिताना आपको अच्छा लग सकता है। खर्चों में वृद्धि हो सकती है। दूर की यात्राओं के योग भी बन सकते हैं।
प्रेम संबंधों के मामले में कोई रिश्ता दूर या शांत वातावरण से जुड़ा हो सकता है। यह समय आत्मिक विकास और गहरे विश्राम के लिए उपयुक्त है। पैसों और सेहत को लेकर सतर्क रहना जरूरी होगा।
शुक्र आपके षष्ठ भाव को देखेंगे। ऐसे में आपको खुद की देखभाल पर ध्यान देना चाहिए। ज़रूरत से ज़्यादा काम करने से बचें। खुद पर ज्यादा सख्ती भी न करें। कुछ छिपे हुए जज़्बात उभर सकते हैं, जिन्हें समझना ज़रूरी है। कुछ लोगों को थकान महसूस हो सकती है या अकेले रहने की इच्छा हो सकती है। शरीर के संकेतों को नजरअंदाज न करें। विश्राम करें और खुद से प्रेमपूर्वक जुड़ें।
मिथुन राशि – शुक्र गोचर 31 मई 2025
मिथुन राशि के लिए शुक्र आपके द्वादश और पंचम भाव के स्वामी हैं, और इस समय वे आपके एकादश भाव से गोचर करेंगे। यह गोचर आपकी दोस्ती और जीवन के लक्ष्यों में शुभता लेकर आ सकता है। लोगों से सहयोग मिल सकता है और आप ज्यादा सामाजिक महसूस करेंगे। समूहों या नए संपर्कों से लाभ की संभावना बन सकती है।
शुक्र की दृष्टि पंचम भाव पर पड़ेगी, जिससे प्रेम और रचनात्मकता में नयापन आएगा। संतान पक्ष से भी लाभ हो सकता है। अगर आप प्रेम संबंध में हैं, तो यह समय बेहद अनुकूल है। यह गोचर प्रेम और रोमांस के लिए अच्छा है। कोई नया व्यक्ति जीवन में प्रवेश कर सकता है या किसी खास के साथ नजदीकियां बढ़ सकती हैं।
आर्थिक रूप से भी समय शुभ कहा जा सकता है। निवेश से लाभ हो सकता है। यह गोचर कलाकारों और विद्यार्थियों के लिए भी विशेष रूप से लाभकारी है। हालांकि, किसी से बहुत जल्दी बड़े वादे न करें। दूसरों के साथ समय का आनंद लें और बड़े सपने देखने से न हिचकिचाएं।
यह राशिफल श्री आनंद सागर पाठक, astropatri.com द्वारा लिखा गया है। अपने सुझाव और प्रतिक्रियाओं के लिए आप उन्हें hello@astropatri.com पर ईमेल कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।