Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shukra Gochar 2025: शुक्र देव इस दिन कर्क राशि में करेंगे गोचर, इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 05:00 PM (IST)

    कर्क राशि में 21 अगस्त 2025 को शुक्र (Shukra Gochar 2025) का गोचर सभी राशियों के लिए पोषणकारी ऊर्जा लेकर आएगा। यह ग्रह परिवर्तन रिश्तों की मजबूती घरेलू शांति और भावनात्मक सुख-संतोष पर जोर देगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि शुक्र गोचर से किस राशि (Shukra Gochar 2025 Effects) को लाभ मिलेगा।

    Hero Image
    Shukra Gochar 2025: किन राशियों को मिलेगा लाभ

    आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। शुक्र देव 21 अगस्त को कर्क राशि (Kark Shukra Gochar) में गोचर करेंगे। इस गोचर का प्रभाव राशि (Venus transit in Cancer) के जातकों पर पड़ेगा। कुछ राशियों की किस्मत चमकेगी, तो कुछ को विशेष लाभ मिलेगा। ऐसे में चलिए एस्ट्रोलॉजर आनंद सागर पाठक से जानते हैं कि शुक्र गोचर का मेष से मिथुन राशि के जातकों पर क्या प्रभाव पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेष राशि

    शुक्र आपके द्वितीय और सप्तम भाव के स्वामी हैं। इस बार शुक्र का कर्क राशि में गोचर आपके चतुर्थ भाव को सक्रिय कर रहा है। इससे घर, माता से जुड़े रिश्तों और आंतरिक शांति पर ध्यान रहेगा। परिवार में गर्मजोशी और घर के आराम में बढ़ोतरी होगी। शुक्र की दृष्टि आपके दशम भाव पर पड़ रही है। इससे करियर में अवसर मिलेंगे, खासकर साझेदारी या रचनात्मक कार्यों में।

    प्रोफेशनल मामलों में परिवार की राय पर अधिक निर्भरता से बचें। रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए भावनाओं का संतुलन बनाए रखना ज़रूरी है। आर्थिक रूप से, प्रॉपर्टी या घर-सजावट से जुड़ी निवेश योजनाएँ लाभकारी हो सकती हैं। यह समय घरेलू सामंजस्य और करियर विकास दोनों साधने का है।

    उपाय: माता लक्ष्मी को सफेद फूल अर्पित करें और माता के साथ समय बिताएं।

    वृषभ राशि

    शुक्र आपके प्रथम और षष्ठ भाव के स्वामी हैं। इस गोचर में शुक्र आपके तृतीय भाव से गुजरेंगे। इससे संचार, रचनात्मकता और भाई-बहन के रिश्तों में ऊर्जा बढ़ेगी। आप अपनी बात आकर्षक ढंग से व्यक्त करेंगे। लेखक, कलाकार और मीडिया से जुड़े लोगों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा।

    शुक्र की दृष्टि आपके नवम भाव पर होगी। इससे अध्यात्म, यात्रा और गुरुओं का आशीर्वाद मिलेगा। आलस्य से बचें, वरना जिम्मेदारियां टल सकती हैं। भाई-बहनों और रिश्तेदारों से संबंध और मधुर होंगे। अल्पकालिक वित्तीय योजनाएं ज्यादा लाभकारी रहेंगी।

    उपाय: प्रतिदिन “ॐ शुक्राय नमः” का जाप करें और भाई-बहनों के साथ सौहार्द बनाए रखें।

    मिथुन राशि

    मिथुन राशि वालों के लिए शुक्र द्वादश और पंचम भाव के स्वामी हैं। यह गोचर आपके द्वितीय भाव को सक्रिय करेगा, जो वाणी, परिवार और धन से जुड़ा है। आपकी बोली मधुर होगी, परिवार से संबंध अच्छे होंगे और आर्थिक स्थिरता के अवसर मिलेंगे।

    आप विलासिता पर खर्च करने के प्रति आकर्षित हो सकते हैं। शुक्र की दृष्टि आपके अष्टम भाव पर होगी। इससे रिश्तों में गहराई और आत्मीयता बढ़ेगी। छुपे हुए आर्थिक अवसर या विरासत से जुड़ी बातें सामने आ सकती हैं। भोजन और इच्छाओं में अति न करें, वरना स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। प्रेम संबंधों में भावनात्मक खुलापन रिश्तों को प्रगाढ़ बनाएगा।

    उपाय: शुक्रवार को छोटी कन्याओं को मिठाई खिलएं और श्री सूक्त का पाठ करें।

    यह भी पढ़ें: Budh Gochar 2025: 15 सितंबर तक इन राशियों का कारोबार दौड़ेगा, करियर को भी मिलेगी नई उड़ान

    यह भी पढ़ें: Grah Gochar 2025: सितंबर महीने में 5 ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, इन राशियों की बदलेगी तकदीर

    लेखक: आनंद सागर पाठक, Astropatri.com, प्रतिक्रिया के लिए लिखें: hello@astropatri.com