Shukra Gochar 2025: इस राशि के लिए करियर में नए अवसर लेकर आएगा शुक्र गोचर, जानिए बाकियों का हाल
21 अगस्त को शुक्र देव कर्क राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं जिसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर किसी-न-किसी रूप में देखने को मिलेगा। ऐसे में चलिए ऐस्ट्रॉलजर आनंद सागर पाठक जी (astropatri.com) से जानते हैं कि शुक्र गोचर तुला से लेकर धनु राशि के जातकों के लिए कैसा रहने वाला है।

आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। माना जाता है कि इस शुक्र गोचर के प्रभाव से जहां कुछ राशि के जातकों को संपत्ति में लाभ मिल सकता है। वहीं कुछ राशि के जातकों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही अपनी राशि के अनुसार, कुछ उपाय भी बताए जा रहे हैं, जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
तुला राशि
तुला राशि के लिए शुक्र प्रथम और अष्टम भाव के स्वामी हैं। यह गोचर शुक्र को आपके दशम भाव में लेकर आएगा। इससे करियर और प्रतिष्ठा पर ध्यान केंद्रित होगा। प्रोफेशनल जीवन में आकर्षण और प्रभाव बढ़ेगा। शुक्र की दृष्टि आपके चतुर्थ भाव पर है।
इससे घर-परिवार में शांति और संपत्ति लाभ हो सकता है। करियर की जिम्मेदारियों को घरेलू सामंजस्य के साथ संतुलित करें। प्रेम संबंधों में खुलेपन की कमी से गलतफहमियां हो सकती हैं, इसलिए संवाद पर ध्यान दें। यह समय रचनात्मक कार्य और सार्वजनिक पहचान के लिए अनुकूल है।
उपाय - शुक्रवार को गाय को दही-चावल खिलाएं और घर के मंदिर में घी का दीपक जलाएं।
वृश्चिक राशि
शुक्र आपके सप्तम और द्वादश भाव के स्वामी हैं। इस गोचर से शुक्र आपके नवम भाव में प्रवेश करेंगे। यह उच्च शिक्षा, विदेश यात्रा और गुरुजनों के आशीर्वाद के लिए अनुकूल है। शुक्र की दृष्टि आपके तृतीय भाव पर है। इससे भाई-बहनों से संबंध सुधरेंगे और संवाद में मधुरता आएगी।
दूरस्थ प्रेम संबंध या विदेश से जुड़ी साझेदारियाँ फलीभूत हो सकती हैं। वरिष्ठों से मार्गदर्शन मिलेगा, जिससे करियर प्रगति करेगा। धार्मिक या शैक्षणिक यात्रा लाभकारी रहेगी। लेकिन आराम और भोग में अति आपके लक्ष्य से भटका सकती है।
उपाय - प्रतिदिन सूर्य देव को गुलाब की पंखुड़ियों वाला जल अर्पित करें और गुरुजनों का सम्मान करें।
धनु राशि
शुक्र आपके षष्ठ और एकादश भाव के स्वामी हैं। इस बार शुक्र आपके अष्टम भाव को सक्रिय करेंगे। इससे साझा धन, विरासत और गहरे परिवर्तन पर ध्यान जाएगा। शुक्र की दृष्टि आपके द्वितीय भाव पर होगी। इससे धन और परिवार से जुड़े मामलों में लाभ होगा।
जीवनसाथी या साझेदार से धन प्राप्त हो सकता है। भावनात्मक आत्मीयता बढ़ेगी, लेकिन इसमें भरोसा और स्पष्टता आवश्यक है। साझेदारी में अनावश्यक विवादों से बचें। करियर में संयुक्त निवेश या रिसर्च से जुड़े क्षेत्र लाभ देंगे। स्वास्थ्य पर छिपा तनाव असर डाल सकता है।
उपाय - शुक्रवार को महिलाओं को सफेद वस्त्र दान करें और ध्यान साधना करें।
लेखक: आनंद सागर पाठक, Astropatri.com, प्रतिक्रिया के लिए लिखें: hello@astropatri.com
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।