Shani Gochar 2025: 29 मार्च से इन दो राशियों को शनि की ढैय्या से मिलेगी मुक्ति, बनेंगे अटके काम
29 मार्च 2025 को शनि देव राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं। शनि देव मीन राशि में गोचर (Shani Gochar 2025) करेंगे जिसका प्रभाव कुछ राशियों पर सकारात्मक रूप में पड़ेगा तो वहीं कुछ राशियों को इसके नकारात्मक परिणाम भी झेलने पड़ सकते हैं। साथ ही इस दिन पर शनिश्चरी अमावस्या और सूर्य ग्रहण का संयोग भी रहने वाला है।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हिंदू धर्म में शनिदेव को न्याय का देवता और कर्मफलदाता माना जाता है। ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार, हर व्यक्ति को अपने जीवन में शनि की महादशा, साढ़ेसाती और ढैय्या का सामना करना पड़ता है। शनि की ढैय्या (Shani Dhaiya) का समय ढाई साल का होता है। ऐसे में आज हम आपको ऐसी दो राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको मार्च के आखिर में शनि की ढैय्या से मुक्ति मिलने वाली है।
इस राशि को मिलेगी मुक्ति
शनि गोचर से वृश्चिक राशि के जातकों को शनि की ढैय्या से मुक्ति मिलने वाली है। इस दौरान शनिदेव की कृपा से वृश्चिक राशि के जातकों के जीवन में सुख और सौभाग्य में वृद्धि होगी। शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों को सफलता मिलने वाली है, साथ ही इस राशि के जातकों के लिए यात्रा के योग भी बन रहे हैं।
आपका वह काम सफल होगा, जिसके लिए आप कड़ी मेहनत कर रहे हैं। न्यायालय में चल रहे मामलों में भी आपके हाथ सफलता लगने वाली है। इस दौरान आपका मन अध्यात्म की ओर झुका रहेगा, जिससे शनिदेव प्रसन्न होंगे। इस दौरान धन संबंधी समस्याओं से भी आपको मुक्ति मिलने वाली है। परेशानी दूर होगी।
यह भी पढ़ें - Shani Gochar: 29 मार्च से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम, पैसों से भरा रहेगा पर्स
बनेंगे बिगड़े काम
शनि के राशि परिवर्तन करने से कर्क राशि वाले जातकों को खराब चल रहे स्वास्थ्य में राहत देखने को मिल सकती है। नौकरी आदि के लिए भी आपका समय अनुकूल रहेगा, साथ ही आपको प्रमोशन मिलने की भी संभावना है। इस दौरान आपके लंबे समय से अटके हुए पूरे होने की संभावना है।
कुल-मिलाकर आपके लिए यह समय सफलतादायक रहने वाला है। इस दौरान आपके लिए यात्राएं सुखद और लाभप्रद होंगी। मान-समाज में सम्मान की वृद्धि होगी। इसी के साथ विद्यार्थियों के लिए अध्ययन में उत्तम सफलता प्राप्ति के योग बन रहे हैं।
यह भी पढ़ें - Shani Gochar 2025: शनि गोचर से इन राशियों के जीवन में होगी हलचल, पैसों और नौकरी की परेशानी होगी दूर
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।