Panchak 2023 November: इस दिन से शुरू होगा नवंबर माह का पंचक, इन पांच दिन बरतें विशेष सावधानी
Panchak 2023 पंचक वह अवधि है जब सभी प्रकार के मांगलिक कार्यों वर्जित माने जाते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार प्रत्येक माह में ऐसे पांच दिन ऐसे होते हैं इन्हें ही पंचक कहा जाता है। इस अवधि के दौरान कुछ नियमों का ध्यान रखना जरूरी है। ऐसे में आइए जानते हैं कि नवंबर मास में पंचक कब से शुरू हो रहा है।

नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क । November 2023 Panchak: हिंदू धर्म में कोई भी शुभ कार्य शुभ मुहूर्त देखकर ही किया जाता है। वहीं कुछ ऐसे दिन भी होते हैं जिन्हे अशुभ माना जाता है और इस दौरान मांगलिक कार्य करने की मनाही होती है। ऐसे में पंचक काल को भी अशुभ माना जाता है। नवंबर माह की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस माह में किस पंचक किस समय शुरू होगा साथ ही जानते हैं इससे जुड़े कुछ महत्वपूर्ण नियम।
नवंबर 2023 पंचक प्रारंभ
पंचांग के अनुसार, नवंबर माह में पंचक 20 नवंबर, 2023 को सुबह 10 बजकर 08 मिनट से शुरू होगा। जिसका समापन 24 नवंबर शाम 04 बजकर 01 मिनट पर होगा।
न करें ये कार्य
पंचक के दौरान शुभ और मांगलिक कार्य जैसे - विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश आदि वर्जित माने जाते हैं। ऐसे में इस कार्यों को पंचक की अवधि में करने से बचना चाहिए, वरना देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त नहीं होता और शुभ कार्य में बाधा आ सकती है।
बढ़ सकती है नकारात्मक ऊर्जा
पंचक के दौरान घर की छत भी नहीं ढलवानी चाहिए। क्योंकि ज्योतिष शास्त्र में माना गया है कि ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ सकती है, जिससे व्यक्ति को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
यह भी पढ़ें - Kartik Month 2023: कार्तिक माह में पवित्र नदी में स्नान करने से धुल जाते हैं सारे पाप, जानें इसके नियम
दिशा का रखें ध्यान
पंचक की अवधि में दिशा का विशेष ध्यान रखना चाहिए। पंचक की अवधि में दक्षिण दिशा में यात्रा करना शुभ नहीं माना गया। यदि दक्षिण दिशा में यात्रा करना आवश्यक है तो ऐसे में आप कुछ कदम पीछे मुड़कर फिर इस दिशा में यात्रा शुरू कर सकते हैं।
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।