Mangal Gochar 2023: 3 अक्टूबर को मंगल देव करेंगे राशि परिवर्तन, इन 3 राशियों को प्राप्त होगा लाभ
Mangal Gochar 2023 ज्योतिषियों की मानें तो कुंडली में मंगल मजबूत रहने से जातक को करियर और कारोबार में मन मुताबिक सफलता मिलती है। वर्तमान समय में मंगल देव कन्या राशि में विराजमान हैं और अगले महीने 3 अक्टूबर को राशि परिवर्तन कर तुला राशि में गोचर करेंगे। मंगल के राशि परिवर्तन से 3 राशियों को सर्वाधिक लाभ प्राप्त होगा।
नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क। Mangal Gochar 2023 in Tula Rashi: सनातन धर्म में मंगलवार का दिन मंगल देव को समर्पित होता है। इस दिन हनुमान जी संग मंगल देव की पूजा-उपासना की जाती है। साथ ही हनुमान जी के निमित्त व्रत उपवास भी रखा जाता है। ज्योतिषियों की मानें तो कुंडली में मंगल मजबूत रहने से जातक को करियर और कारोबार में मन मुताबिक सफलता मिलती है। वर्तमान समय में मंगल देव कन्या राशि में विराजमान हैं और अगले महीने 3 अक्टूबर को राशि परिवर्तन कर तुला राशि में गोचर करेंगे। मंगल के राशि परिवर्तन से 3 राशियों को सर्वाधिक लाभ प्राप्त होगा। आइए, इसके बारे में सबकुछ जानते हैं-
यह भी पढ़ें- Vastu Upay: भूलकर भी इन तस्वीरों को न बनाएं अपने फोन का वॉलपेपर, शुरू हो जाएंगे बुरे दिन
मंगल राशि परिवर्तन
सनातन पंचांग के अनुसार, मंगल देव 3 अक्टूबर, 2025 को संध्याकाल 05 बजकर 58 मिनट पर (अनुमानित) कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में गोचर करेंगे। इसके पश्चात, 13 अक्टूबर को स्वाति नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और 1 नवंबर को विशाखा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। वहीं, 16 नवंबर को वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे।
मेष राशि
मेष राशि के स्वामी मंगल हैं और आराध्य हनुमान जी हैं। वर्तमान समय में देवगुरु बृहस्पति मेष राशि में विराजमान हैं। अतः मेष राशि के जातकों को सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति हो रही है। वहीं, मंगल के तुला राशि में गोचर करने से मेष राशि के जातकों को भी लाभ प्राप्त होगा। हालांकि, गुरु चांडाल दोष के चलते शुभ कार्यों में बाधा आ रही है। 30 अक्टूबर के बाद मेष राशि के जातकों को गुरु चांडाल दोष से मुक्ति मिल जाएगी।
तुला राशि
वर्तमान समय में गुरु तुला राशि के सप्तम भाव में विराजमान हैं। वहीं, 3 अक्टूबर को मंगल भी तुला राशि में प्रवेश करेंगे। इससे करियर और कारोबार में भी फायदा मिलेगा। हालांकि, अपनी वाणी पर कंट्रोल रखें। आवेग में आकर कार्य करने से बने काम बिगड़ सकते हैं। तुला राशि के जातकों को आने वाले समय में सर्वाधिक लाभ प्राप्त होगा।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के राशि स्वामी मंगल देव हैं और आराध्य हनुमान जी हैं। अतः वृश्चिक राशि के जातक मनचाही मुराद पाने हेतु हनुमान जी की पूजा-उपासना करें। साथ ही हर मंगलवार के दिन मंदिर जाकर हनुमान जी को लड्डू अर्पित करें। मंगल के राशि परिवर्तन से वृश्चिक राशि के कारोबार में फायदा होगा। साथ ही आमदनी बढ़ेगी। रुका हुआ धन मिल सकता है।
डिस्क्लेमर-''इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना में निहित सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्म ग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारी आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना के तहत ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।