Bada Mangal 2025: इन राशियों पर बरसेगी हनुमान जी की कृपा, कर्ज की समस्या से मिलेगी मुक्ति
ज्योतिषियों की मानें तो मंगलवार (Bada Mangal 2025) के दिन राम भक्त हनुमान जी की पूजा एवं भक्ति करने से साधक की हर एक मनोकामना पूरी होती है। साथ ही जॉब की परेशानी दूर हो जाती है। मंगलवार के दिन कई मंगलकारी योग में हनुमान जी की पूजा की जाएगी।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। वैदिक पंचांग के अनुसार, मंगलवार 03 जून को दुर्गा अष्टमी है। मंगलवार का दिन हनुमान जी और अष्टमी तिथि देवी मां दुर्गा को समर्पित है। अतः ज्येष्ठ माह के चौथे मंगल पर हनुमान जी और जगत की देवी मां दुर्गा की पूजा की जाएगी। साथ ही उनके निमित्त व्रत रखा जाएगा।
धार्मिक मत है कि हनुमान जी की पूजा करने से साधक को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। साथ ही जीवन में व्याप्त सभी प्रकार के संकटों से मुक्ति मिलती है। ज्योतिषियों की मानें तो चौथे बड़े मंगल के दिन कई राशि के जातकों पर हनुमान जी की कृपा बरसेगी। उनकी कृपा से हर समस्या दूर होगी। साथ ही आर्थिक विषमता से भी छुटकारा मिलेगा। इसके लिए साधक पूजा के समय ऋणमोचन मंगल स्तोत्र का पाठ अवश्य करें। आइए, इन राशियों के बारे में जानते हैं-
यह भी पढ़ें: अमरनाथ गुफा में शिव तांडव के पाठ का विशेष है महत्व, स्वर्ग में मिलता है देवताओं जैसा सुख
कर्क राशि
ज्येष्ठ माह के चौथे मंगलवार के दिन मन के कारक चंद्र देव की कृपा बरसेगी। इससे कर्क राशि के जातकों को लाभ देखने को मिल सकता है। इस राशि के स्वामी चंद्र देव हैं और आराध्य भगवान शिव हैं। कर्क राशि के जातकों को चौथे मंगल पर धन लाभ हो सकता है। परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आमदनी बढ़ेगी। धन बचत करने में सफल होंगे। हालांकि, खर्च अधिक होगा। जॉब मिलने के योग बन रहे हैं। वाणी पर कंट्रोल रखें। भौतिक सुखों से खुद को अलग रखें। परिवार वालों के साथ यात्रा पर जा सकते हैं।
तुला राशि
तुला राशि वालों को सरकारी तंत्र से लाभ मिलेगा। नए अवसर प्राप्त होंगे। पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। यात्रा के योग बनेंगे। इससे कई रुके काम में गति आएगी। धन-संपत्ति में वृद्धि होगी। राजनीति से जुड़े लोगों को कोई खुशखबरी मिल सकती है। पद-प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी। कारोबार में तेजी देखने को मिलेगी। चौथे बड़े मंगल पर हनुमान जी की पूजा करें। साथ ही पूजा के समय हनुमान चालीसा का पाठ करें। वहीं, पूजा के बाद लाल और सफेद रंग की चीजों का दान करें।
यह भी पढ़ें: 8 जून तक इन राशियों पर रहेगी सूर्य देव की विशेष कृपा, नौकरी में बन रहे प्रमोशन के योग
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।