Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Grah Gochar March 2025: मार्च में 2 ग्रह करेंगे अपनी चाल में बदलाव, इन राशियों के बनेंगे बिगड़े काम

    Updated: Mon, 24 Feb 2025 03:33 PM (IST)

    कुछ ही दिनों में मार्च के महीने की शुरुआत होने जा रही है। हर महीने में कई ग्रह अपनी चाल में बदलाव करते हैं। इस तरह मार्च में भी कई ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे। ग्रह का असर राशि के लिए शुभ या अशुभ हो सकता है। मार्च (Grah Gochar March 2025) में ग्रह गोचर का प्रभाव कई राशियों पर पड़ेगा जिससे बिगड़े काम जल्द बनेंगे। आइए जानते हैं विस्तार से।

    Hero Image
    Grah Gochar March 2025: ग्रह गोचर का राशियों पर कैसा पड़ेगा प्रभाव

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Grah Gochar March 2025: अब जल्द ही मार्च का महीना शुरू होने जा रहा है। ज्योतिष गणना के अनुसार, मार्च के महीने में कई ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे, जिसका प्रभाव राशियों पर पड़ेगा। ऐसे में कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरू होंगे और कारोबार में लाभ होगा। ऐसे में आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि कौन से ग्रह (planetary changes March 2025) अपनी चाल बदलेंगे और किन राशियों की किस्मत चमकेगी?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूर्य गोचर 2025 (Surya Gochar 2025)

    ज्योतिषियों की मानें सूर्य देव शतभिषा नक्षत्र में सूर्य देव 03 मार्च तक रहेंगे। इसके अगले दिन यानी 04 मार्च को सूर्य देव नक्षत्र परिवर्तन करेंगे और 14 मार्च को राशि परिवर्तन करेंगे। इस दिन सूर्य देव मीन राशि में गोचर करेंगे।

    यह भी पढ़ें: Budh Gochar 2025: महाशिवरात्रि से इन राशियों का होगा भाग्योदय, पैसों की तंगी होगी छूमंतर

    शनि गोचर 2025 (Shani Gochar 2025)

    अगले महीने यानी मार्च के आखिरी (29 मार्च) में शनिदेव राशि परिवर्तन करेंगे। इस दिन शनिदेव मीन राशि में गोचर करेंगे। इससे कर्क और वृश्चिक के लोगों को शनि की ढैय्या से छुटकारा मिलेगा और शनिदेव की कृपा प्राप्त होगी।

    मेष (Aries)

    मार्च (horoscope March 2025) में सूर्य और शनि गोचर से मेष राशि के रुके हुए काम जल्द पूरे होंगे। साथ ही कारोबार में वृद्धि होगी। किस बड़े काम को लेकर आप फैसला ले सकते हैं। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। नौकरी में आ रही समस्या से छुटकारा मिलेगा। किसी काम को लेकर विदेश यात्रा को लेकर प्लान बन सकता है।

    कुंभ (Aquarius)

    इसके अलावा कुंभ राशि पर भी ग्रह गोचर का शुभ प्रभाव देखने को मिलेगा। लंबे समय खराब चली आ रही आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा। आपको काम में अधिक मेहनत करने की आवश्यकता होगी। काम के क्षेत्र में सफलता के योग बनेंगे। कारोबार में बहुत तरक्की होगी।

    मीन (Pisces)

    मीन राशि के जातकों को सभी तरह के सुख मिलेंगे। विवाह में रही बाधा से छुटकारा मिलेगा और मनचाहा जीवनसाथी मिलेगा। ऑफिस में अधिकारियों से मदद मिलेगी, जिससे आपका मन बेहद प्रसन्न होगा। नए काम की शुरुआत होगी। किसी काम को लेकर आप विदेश की यात्रा पर जा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: Budh Gochar 2025: मार्च महीने में इन राशियों की बदलेगी फूटी किस्मत, खुल जाएगा किस्मत का पिटारा

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।