Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Budhaditya Rajyog: फरवरी के पहले दिन बनने जा रहा है शुभ योग, इन तीन राशियों के खुल जाएंगे भाग्य

    Updated: Wed, 31 Jan 2024 11:43 AM (IST)

    Budhaditya Rajyog Effects ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में ग्रहों की स्थिति मजबूत होने पर व्यक्ति को जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिल सकती है। ऐसे में जब फरवरी माह की शुरुआत होने जा रही है तो ऐसे में कुछ जातकों की कुंडली में शुभ योग बनने जा रहा हैं जिससे उन्हें जीवन में कई तरह के सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।

    Hero Image
    Budhaditya Rajyog in February फरवरी में इन तीन राशियों को मिलेगा लाभ।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Budhaditya Rajyog in Makar: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर ग्रह एक निश्चित समय अंतराल के बाद अपनी राशि में परिवर्तन करता है। इस घटना को ग्रह गोचर कहा जाता है। इस दौरान कई शुभ या अशुभ योग बनते हैं। ऐसे में यह जानते हैं कि फरवरी माह में होने वाले ग्रह गोचर से किन 3 राशियों को जीवन में लाभ देखने को मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बन रहा है ये शुभ योग

    वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध ग्रह 01 फरवरी को मकर राशि में गोचर करने जा रहे हैं। वहीं, सूर्य भी मकर राशि में ही भ्रमण कर रहे हैं। ऐसे में इस राशि में इन दोनों ग्रहों की युति से बुधादित्य राजयोग का निर्माण हो रहा है। इस योग के बनने से 3 राशियों को जीवन में अद्भुत लाभ देखने को मिलेगा।

    मेष राशि

    मेष राशि वालों के लिए भी बुधादित्य राजयोग बहुत ही लाभदायक साबित होने वाला है। यह योग आपकी गोचर कुंडली के कर्म भाव में बनेगा, जिससे आपको कार्यक्षेत्र में लाभ देखने को मिलेगा। आर्थिक लाभ होने के साथ-साथ लंबे समय से अटके हुए काम भी पूरे होंगे। कुल मिलाकर कारोबारी वर्ग के लिए यह समय अच्छा बीतने वाला है।

    मकर राशि

    बुधादित्य राजयोग बनने से मकर राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है। क्योंकि यह राजयोग मकर राशि के लग्न भाग पर बनने जा रहा है। ऐसे में इन राशि के जातकों के मान-सम्मान में वृद्धि होगी और पद प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी। वहीं, नौकरीपेशा लोगों को अपने कार्यक्षेत्र में लाभ देखने को मिलेगा। आपको कोई खुशखबरी में मिल सकती है। वैवाहिक जीवन भी सुखमय बना रहेगा। वहीं जो लोग अविवाहित हैं, उनके लिए रिश्ते आ सकते हैं।

    धनु राशि

    बुधादित्य राजयोग, धनु राशि के जातकों के लिए लाभदायक रहने वाला है। यह योग आपकी राशि में धन और वाणी स्थान पर बनेगा, जिससे आपके लिए धन लाभ के योग बनेंगे। साथ ही वाणी में प्रभाव बढ़ेगा, जिससे लो आपकी और आकर्षित होंगे। जो जातक नौकरी आदि के लिए प्रयासरत हैं, उन्हें सफलता मिल सकती है। आपकी सोची हुई योजनाएं पूर्ण होंगी।

    डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'