Budh Gochar 2025: इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन, कारोबार में होगी दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की
ज्योतिषियों की मानें तो ग्रहों के राजकुमार बुध देव शिवरात्रि के अगले दिन राशि परिवर्तन करेंगे। वर्तमान समय में बुध देव कुंभ राशि में विराजमान हैं और 27 फरवरी के दिन कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि (Budh Gochar 2025) में गोचर करेंगे। बुध देव की कृपा बरसने से जातक को हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी। भगवान गणेश की पूजा करने से बुध देव प्रसन्न होते हैं।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Budh Gochar 2025 In Purva Bhadrapada: ज्योतिष शास्त्र में बुध देव को ग्रहों का राजकुमार कहते हैं। बुध देव की कृपा बरसने पर जातक को हर क्षेत्र में मनमुताबिक सफलता मिलती है। वहीं, कारोबार से जुड़े लोग अपने कार्यक्षेत्र (काम) में उत्तम करते हैं। मजबूत बुध जातक को मधुरभाषी बनाता है। ज्योतिष कारोबार या करियर में सफल होने के लिए कुंडली में बुध मजबूत करने की सलाह देते हैं।
ज्योतिषियों की मानें तो बुध देव 22 फरवरी को अपनी चाल बदलेंगे। इस दिन बुध देव पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में गोचर करेंगे। बुध देव की चाल बदलने से दो इन राशि के जातकों को सबसे अधिक फायदा होगा। आइए, इसके बारे में सबकुछ जानते हैं-
यह भी पढ़ें: राहु-केतु के गोचर से 4 राशियों की बदलेगी किस्मत, दूर होंगे सभी दुख और कष्ट
कुंभ राशि
व्यापार के दाता बुध देव के नक्षत्र परिवर्तन करने से कुंभ राशि के जातकों को खास फायदा मिलेगा। इस राशि में बुध देव विराजमान हैं। वहीं, सूर्य भी कुंभ राशि में ही उपस्थित हैं। दोनों ग्रहों के संयोग से बुधादित्य योग बन रहा है। इसके लिए कुंभ राशि के जातकों को कारोबार में मनमुताबिक सफलता मिल सकती है। वहीं, नक्षत्र गोचर से भी कुंभ राशि को लाभ मिलेगा। नए काम की शुरुआत के लिए समय अच्छा है। लेखन से जुड़े लोगों को लाभ मिल सकता है। आप अपनी कार्यकुशलता से धन कमाने में कामयाब होंगे। निवेश के लिए उत्तम समय है। कारोबार में भी तेजी देखने को मिलेगी।
मीन राशि
बुध देव की चाल बदलने से मीन राशि के जातक मालामाल होंगे। इस राशि के जातकों को धन लाभ होगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। अपनों का साथ मिलेगा। किसी अजनबी शख्स से मिलना होगा। इससे भविष्य का मार्ग प्रशस्त होगा। रियल एस्टेट से जुड़े लोगों को लाभ मिल सकता है। भूमि या भवन की खरीदारी कर सकते हैं। जॉब में प्रमोशन के योग हैं। पद-प्रतिष्ठा में भी बढ़ोतरी होगी। परिवार में मान-सम्मान बढ़ेगा। कारोबार से जुड़े लोगों को नया ऑफर मिल सकता है। भाई-बहनों का प्यार और स्नेह मिलेगा। जल्दबाजी में कोई फैसला न करें। इससे हानि हो सकती है।
यह भी पढ़ें: 29 मार्च को न्याय के देवता करेंगे राशि परिवर्तन, इन 3 राशियों को शनि बाधा से मिलेगी मुक्ति
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।