Budh Gochar 2025: धनु राशि के जातकों की बदलने वाली है तकदीर, तुला वालों को तनाव से मिलेगी निजात
ग्रहों के राजकुमार बुध देव (Budh Gochar 2025 Effects) के राशि परिवर्तन से कई राशियों को करियर में बड़े मौके मिल सकते हैं। वहीं कई राशि के जातक स्मार्ट प्लानिंग और सही बातचीत से करियर में आगे बढ़ेंगे। चलिए ऐस्ट्रॉलाजर आनंद सागर पाठक जी (astropatri.com) से जानते हैं इस विषय में।
आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। बुध देव 30 अगस्त को अग्नि तत्व वाली सिंह राशि में प्रवेश करेंगे। इस गोचर से कई राशि के जातकों को नेटवर्किंग से फायदा मिलेगा। वहीं, कई राशि वालों को स्पिरिचुअलिटी कनेक्शन से ग्रोथ होगी।
इस समय बोलचाल में दम, नए इनोवेटिव आइडियाज और स्ट्रॉन्ग एक्सप्रेशन देखने को मिलेगा। कई जातकों के लिए हायर स्टडी या स्पिरिचुअल ट्रैवल का अवसर बन सकता है। चलिए जानते हैं कि बुध गोचर का समय तुला, वृश्चिक और धनु राशि के जातकों के लिए कैसा रहने वाला है।
तुला – बुध का सिंह राशि में गोचर 30 अगस्त 2025
बुध, जो आपके नवें और बारहवें भाव के स्वामी हैं, अब ग्यारहवें भाव में प्रवेश करेंगे। यह समय फ्रेंडशिप और लॉन्ग-टर्म गोल्स पर फोकस देगा। नेटवर्किंग से फायदा मिलेगा। इन्फ्लुएंशल लोगों से कनेक्शन बनेंगे।
पांचवें भाव पर बुध की दृष्टि से क्रिएटिव काम और बच्चों से बातचीत सुधरेगी। एजुकेशन, स्पिरिचुअलिटी या लॉन्ग डिस्टेंस कनेक्शन से ग्रोथ होगी। ओवर-प्रॉमिसिंग से बचें। सोच-समझकर प्लानिंग करें।
उपाय
बुधवार को 108 बार “ॐ बुधाय नमः” का जप करें।
गाय को हरा चारा खिलाएं।
वृश्चिक – बुध का सिंह राशि में गोचर 30 अगस्त 2025
बुध, जो आपके आठवें और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं, अब दशम भाव में प्रवेश करेंगे। यह समय करियर को एनर्जी देगा। जिम्मेदारी और पहचान बढ़ेगी। चौथे भाव पर बुध की दृष्टि से घर और काम में बैलेंस बनाना जरूरी होगा।
कुछ लोग प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं या शिफ्टिंग प्लान करेंगे। परिवार के मसले करियर पर असर डाल सकते हैं। इनफ्लुएंशल लोगों से पार्टनरशिप फायदेमंद रहेगी। वर्कप्लेस पर झगड़े से बचें। बातचीत क्लियर और डिप्लोमैटिक रखें।
उपाय
- बुधवार को हरी दाल (मूंग) मंदिर में दान करें।
- काम की डायरी बनाकर डिसिप्लिन में रहें।
धनु – बुध का सिंह राशि में गोचर 30 अगस्त 2025
बुध, जो आपके सप्तम और दशम भाव के स्वामी हैं, अब नवें भाव में प्रवेश करेंगे। यह समय हायर लर्निंग, स्पिरिचुअलिटी और ट्रैवल के लिए अच्छा है। स्टडी, वर्कशॉप या पब्लिशिंग में सफलता मिलेगी। पार्टनरशिप विदेश या एजुकेशनल सेटिंग से जुड़ सकती है।
तीसरे भाव पर बुध की दृष्टि से लिखने, मार्केटिंग और सोशल कनेक्शन अच्छे होंगे। आत्मविश्वास के साथ आइडियाज शेयर करें। जल्दबाजी से बचें। डिप्लोमेसी और पेशेंस से पार्टनरशिप और करियर दोनों ग्रो करेंगे।
उपाय
- रोज घर के पूजा स्थल पर अगरबत्ती जलाएं।
- बुधवार को किसी धार्मिक ग्रंथ का एक अध्याय पढ़ें।
यह भी पढ़ें- Budh Gochar 2025: बुध गोचर से मिथुन राशि वालों को जॉब में मिलेगी सफलता, जानें बाकी राशियों का हाल
लेखक: श्री आनंद सागर पाठक, Astropatri.com, फीडबैक हेतु संपर्क करें: hello@astropatri.com
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।