Varuthini Ekadashi 2025: वरूथिनी एकादशी के दिन करें इन चीजों का दान, कभी नहीं होगी अन्न-धन की कमी
भगवान विष्णु को जगत का पालनहार कहा जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार जब पृथ्वी पर पाप अधिक बढ़ जाते हैं तो भगवान विष्णु अवतार लेते हैं और पापों का नाश करते हैं। वहीं भगवान विष्णु को एकादशी तिथि समर्पित है। वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को वरूथिनी एकादशी (Varuthini Ekadashi 2025) के नाम से जाना जाता है। इस दिन दान जरूर करना चाहिए।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। वैदिक पंचांग के अनुसार, वैशाख माह की पहली एकादशी को वरूथिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस बार यह व्रत 24 अप्रैल (Varuthini Ekadashi 2025) को किया जाएगा। धार्मिक मान्यता के अनुसार, वरूथिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। साथ ही धन लाभ के योग बनते हैं।
वरूथिनी एकादशी के दिन श्रद्धा अनुसार दान जरूर करना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि एकादशी तिथि पर दान करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है। ऐसे में आइए विस्तार से जानते हैं कि वरूथिनी एकादशी (Varuthini Ekadashi 2025 Daan) के दिन किन चीजों का दान करना चाहिए?
यह भी पढें: Varuthini Ekadashi 2025: वरूथिनी एकादशी व्रत पर करें मां तुलसी के इन मंत्रों का जाप, पूरी होंगी सभी मुरादें
कब है वरूथिनी एकादशी
वैदिक पंचांग के अनुसार, वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी की शुरुआत 23 अप्रैल को शाम 04 बजकर 43 मिनट से होगी। वहीं, इस तिथि का समापन 24 अप्रैल को दोपहर 02 बजकर 32 मिनट पर होगा। ऐसे में वरूथिनी एकादशी 24 अप्रैल को मनाई जाएगी।
आर्थिक तंगी से मिलेगा छुटकारा
धार्मिक मान्यता के अनुसार, तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास माना गया है। ऐसे में एकादशी के दिन तुलसी के पौधे का दान करें। माना जाता है कि तुलसी का दान करने से आर्थिक तंगी की समस्या से जल्द छुटकारा मिलता है। साथ ही धन लाभ के योग बनेंगे। इसके अलावा जीवन में हमेशा धन से तिजोरी भरी रहेगी।
वैवाहिक जीवन होगा खुशहाल
इसके अलावा एकादशी की पूजा के दौरान मां लक्ष्मी को सोलह श्रृंगार की चीजें अर्पित करें। इसके बाद इसे सुहागिन महिलाओं में दान करें। ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से वैवाहिक जीवन खुशहाल होता है। साथ ही पति-पत्नी के रिश्ते मजबूत होते हैं।
जीवन में मिलेगी सफलता
ग्रह दोष को दूर करने के लिए वरूथिनी एकादशी का दिन शुभ माना जाता है। इस दिन गरीब लोगों या मंदिर में हल्दी का दान करें। धार्मिक मान्यता के अनुसार, हल्दी का दान करने से ग्रह दोष दूर होता है। जीवन में सफलता प्राप्त होगी।
नहीं होगी अन्न की कमी
इसके अलावा वरूथिनी एकादशी के दिन अन्न का दान भी करना चाहिए। इससे साधक को जीवन में अन्न की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा और मां अन्नपूर्णा की कृपा प्राप्त होगी।
यह भी पढें: Varuthini Ekadashi 2025 Vrat Rules: वरूथिनी एकादशी व्रत में न खाएं ये चीजें, खंडित हो सकता है उपवास
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।