Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Varuthini Ekadashi 2024: मई में इस दिन किया जाएगा वरुथिनी एकादशी का व्रत, जानिए खानपान संबंधी नियम

    हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि पर वरुथिनी एकादशी का व्रत किया जाता है। माना जाता है कि इस व्रत को करने से साधक पर भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि एकादशी पर क्या खाया जा सकता है और किन चीजों को खाने से बचना चाहिए।

    By Suman Saini Edited By: Suman Saini Updated: Sat, 20 Apr 2024 05:52 PM (IST)
    Hero Image
    Varuthini Ekadashi 2024 एकादशी पर क्या खाएं क्या नहीं।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Varuthini Ekadashi Niyam: प्रत्येक महीने में दो बार एकादशी का व्रत किया जाता है, एक शुक्ल पक्ष में और दूसरा कृष्ण पक्ष में। इस दिन भगवान श्री हरि की पूजा का विशेष महत्व माना गया है। एकादशी का व्रत करना बहुत ही पुण्यकारी माना गया है। इस दौरान कई तरह के नियमों का ध्यान भी रखना जरूरी है, ताकि आपको व्रत का पूर्ण फल प्राप्त हो सके। इसलिए आइए जानते हैं एकादशी व्रत के खानपान संबंधी जरूरी नियम।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरुथिनी एकादशी शुभ मुहूर्त (Varuthini Ekadashi Shubh Muhurat)

    वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि का प्रारंभ 03 मई को राक्षि 11 बजकर 24 मिनट पर हो रहा है। वहीं इस तिथि का समापन 04 मई को रात 08 बजकर 38 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, वरुथिनी एकादशी का व्रत 04 मई, शनिवार को किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें - Vaishakh Month 2024 Vrat and Tyohar List: वैशाख माह में व्रत और त्योहार की है भरमार, देखें पूरी लिस्ट

    क्या खा सकते हैं

    एकादशी के व्रत के दिन आप कुट्टू, आलू, नारियल और शकरकंद खाया जा सकता है। इसके अलावा आप एकादशी तिथि पर दूध, बादाम और चीनी आदि का भी सेवन कर सकते हैं। ध्यान रहे कि खाने में केवल सेंधा नमक का ही इस्तेमाल करना चाहिए।

    WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें

    न खाएं यह चीज

    एकादशी तिथि के दिन भूलकर भी तामसिक चीज जैसे मांस-मदिरा, लहसुन-प्याज और मसूर की दाल आदि का सेवन नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही एकादशी के दिन चावल खाना भी वर्जित माना गया है। इसके साथ ही एकादशी के दिन साधारण नमक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इसके स्थान पर आप व्रत वाले नमक यानी सेंधा नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही एकादशी के दिन गोभी, पालक, शलजम और गाजर आदि खाने से भी बचना चाहिए।

    डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'