Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Utpanna Ekadashi 2023: उत्पन्ना एकादशी से शुरू कर सकते हैं एकादशी व्रत, इन कार्यों से प्राप्त होंगे अक्षय फल

    By Suman SainiEdited By: Suman Saini
    Updated: Tue, 28 Nov 2023 03:20 PM (IST)

    Utpanna Ekadashi 2023 Vrat हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व माना गया है। मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को उत्पन्ना एकादशी कहा जाता है। इस दिन व्रत करने वाले साधक पर भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है। ऐसे में आइए जानते हैं उत्पन्ना एकादशी के दिन किन कार्यों को करने से व्यक्ति को अक्षय फलों की प्राप्ति हो सकती है।

    Hero Image
    Utpanna Ekadashi 2023 उत्पन्ना एकादशी से शुरू कर सकते हैं एकादशी व्रत।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Utpanna Ekadashi 2023 date: माना जाता है कि एकादशी का व्रत करने वाले साधक को अश्वमेघ यज्ञ और तीर्थों में स्नान-दान करने से भी अधिक फल मिलता है। मार्गशीर्ष माह में आने वाली उत्पन्ना एकादशी कई मायनों में विशेष महत्व रखती है। आइए जानते हैं इस एकादशी का महत्व।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्पन्ना एकादशी शुभ मुहूर्त (Utpanna Ekadashi Shubh Muhurat)

    मार्गशीर्ष माह की एकादशी तिथि का प्रारम्भ 08 दिसंबर को प्रातः 05 बजकर 06 मिनट पर हो रहा है। वहीं, एकादशी तिथि का समापन 09 दिसंबर को सुबह 06 बजकर 31 मिनट पर होगा। ऐसे में उत्पन्ना एकादशी का व्रत 08 दिसंबर को किया जाएगा। लेकिन वैष्णव समुदाय के लोग यह व्रत 09 दिसंबर को करेंगे।

    यह भी पढ़ें - December 2023 Shubh Muhurat: दिसंबर में इस दिन कर सकेंगे विवाह और गृह प्रवेश जैसे मांगलिक कार्य, पढ़िए सूची

    इसलिए विशेष है उत्पन्ना एकादशी (Utpanna Ekadashi Significance)

    पद्मपुराण के अनुसार मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी के दिन ही भगवान विष्णु के अंश से एकादशी उत्पन्न हुई थी। जिस कारण इसे उत्पन्ना एकादशी कहा जाता है। इसी दिन से एकादशी व्रत की भी शुरुआत मानी जाती है। ऐसे में जो साधक एकादशी का व्रत शुरू करना चाहते हैं वह उत्पन्ना एकादशी के दिन से अपने एकादशी व्रत की शुरुआत कर सकते हैं।

    WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें

    इस कार्य से मिलेगा लाभ

    पद्म पुराण में माना गया है कि जो साधक एकादशी के दिन भगवान विष्णु का ध्यान करते हुए व्रत करता है उसे वैकुण्ठ धाम में स्थान मिलता है। वैकुण्ठ धाम में स्वयं भगवान श्री हरि का वास माना गया है। साथ ही इस दिन जो व्यक्ति एकादशी व्रत का पाठ करता हैं, उसे एक हजार गोदान के बराबर पुण्य मिलता है। साथ ही व्रत के अगले दिन यानी द्वादशी तिथि पर ब्राह्मण को भोजन कराने के बाद दान दक्षिणा दें। साथ ही जरुरतमंदों को अपनी क्षमता अनुसार दान करके अपने व्रत का पारण करें।

    डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'

    comedy show banner
    comedy show banner