Saphala Ekadashi 2024 Upay: सफला एकादशी के दिन करें ये एक उपाय, दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ेगी धन-संपत्ति
सनातन धर्म में एकादशी का विशेष महत्व है। इस दिन भक्ति भाव से लक्ष्मी नारायण जी की पूजा की जाती है। साथ ही एकादशी का व्रत रखा जाता है। इस व्रत को करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। साथ ही घर में सुख समृद्धि एवं खुशहाली आती है। सफला एकादशी (Saphala Ekadashi 2024 ) के शुभ अवसर पर सुकर्मा योग का निर्माण हो रहा है।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। वैदिक पंचांग के अनुसार, 26 दिसंबर को सफला एकादशी है। यह पर्व हर वर्ष पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन भगवान विष्णु संग मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। साथ ही उनके निमित्त एकादशी का व्रत रखा जाता है। इस व्रत को करने से साधक को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। साथ ही सुख और सौभाग्य में वृद्धि होती है। ज्योतिष एकादशी तिथि पर विशेष उपाय करने की भी सलाह देते हैं। इन उपायों को करने से यश, कीर्ति, सुख, संपत्ति में वृद्धि होती है। अगर आप भी आर्थिक तंगी से निजात पाना चाहते हैं, तो सफला एकादशी के दिन भक्ति भाव से भगवान विष्णु की पूजा करें। वहीं, पूजा के समय ये उपाय (Saphala Ekadashi 2024 Upay) जरूर करें।
यह भी पढ़ें: साल 2025 में कब-कब है एकादशी? नोट करें सही डेट एवं पूरी लिस्ट
सफला एकादशी के उपाय
- अगर आप आर्थिक तंगी से निजात पाना चाहते हैं, तो सफला एकादशी के दिन स्नान-ध्यान के बाद विधि विधान से लक्ष्मी नारायण जी की पूजा करें। वहीं, पूजा के समय गन्ने के रस से भगवान विष्णु का अभिषेक करें। इस उपाय को करने से कुंडली में बुध मजबूत होता है। इससे कारोबार में मनमुताबिक सफलता मिलती है।
- अगर आप पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि पाना चाहते हैं, तो सफला एकादशी के दिन भक्ति भाव से भगवान विष्णु की पूजा करें। वहीं, पूजा के समय भगवान विष्णु को हल्दी, चने की दाल, गुड़, खीर आदि चीजें अर्पित करें। इस उपाय को करने से गुरु मजबूत होता है।
- अगर आप लक्ष्मी नारायण जी को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो सफला एकादशी के दिन भगवान विष्णु को एकाक्षी नारियल अर्पित करें। इस उपाय को करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। उनकी कृपा साधक पर बरसती है।
- अगर आप वास्तु दोष दूर करना चाहते हैं, तो सफला एकादशी के दिन भक्ति भाव से तुलसी मां की पूजा करें। इस समय तुलसी मां को जल अर्पित करें। साथ ही परिक्रमा कर तुलसी चालीसा का पाठ करें। वहीं, शाम के समय शुद्ध घी से तुलसी मां की आरती करें। इस उपाय को करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
यह भी पढ़ें: साल 2025 में कब-कब है प्रदोष व्रत? यहां नोट करें सही डेट और पूरी लिस्ट
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।