Mokshada Ekadashi 2024: मोक्षदा एकादशी से इन 2 राशियों की चमकेगी किस्मत, बरसेगी श्रीहरि की कृपा
मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष में मोक्षदा एकादशी मनाई जाती है। इस तिथि का सनातन शास्त्रों में विशेष महत्व देखने को मिलता है। पंचांग के अनुसार इस बार मोक्षदा एकादशी व्रत 11 दिसंबर (Mokshada Ekadashi 2024) को किया जाएगा। मान्यता है कि व्रत और पूजा करने से सभी सुखों की प्राप्ति होती है। साथ ही दान करने से जीवन खुशहाल होता है।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। एकादशी तिथि को जगत के पालनहार भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए शुभ माना जाता है। मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मोक्षदा एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस शुभ तिथि पर जातक भगवान विष्णु की पूजा और व्रत करते हैं। साथ ही विशेष चीजों का दान मंदिर या गरीब लोगों में करते हैं। ऐसी मान्यता है कि एकादशी के दिन इन कामों को करने से जातक के जीवन में खुशियों का आगमन होता है। साथ ही सुख-शांति की प्राप्ति होती है। इस बार मोक्षदा एकादशी पर कई शुभ योग का निर्माण हो रहा है, जिससे कुछ राशि (Mokshada Ekadashi 2024 Horoscope) के जातकों की किस्मत चमकेगी। ऐसे में आइए जानते हैं किन राशि (Lucky Zodiac Signs) के जातकों के लिए मोक्षदा एकादशी शुभ रहने वाली है।
मोक्षदा एकादशी 2024 शुभ मुहूर्त (Mokshada Ekadashi 2024 Shubh Muhurat)
पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 11 दिसंबर को देर रात 03 बजकर 42 मिनट पर शुरू होगी और 12 दिसंबर को देर रात 01 बजकर 09 मिनट पर समाप्त होगी। सनातन धर्म में उदया तिथि का अधिक महत्व है। ऐसे में 11 दिसंबर को मोक्षदा एकादशी व्रत किया जाएगा। पंचांग के अनुसार, मोक्षदा एकादशी के दिन भद्रावास, वरीयान, रवि, वणिज, रेवती और विष्टि योग का निर्माण हो रहा है। ऐसे में मेष और धनु राशि के जातकों को शुभ फल की प्राप्ति होगी।
यह भी पढ़ें: Weekly Vrat Tyohar 09 To 15 December 2024: कब है मोक्षदा एकादशी और मार्गशीर्ष पूर्णिमा? जानें शुभ मुहूर्त
मेष राशि
मोक्षदा एकादशी मेष राशि के जातकों के लिए शुभ रहने वाली है। इस राशि के जातको को कारोबार में सफलता मिलेगी और कारोबार में वृद्धि होगी। आर्थिक तंगी का सामना कर रहे जातकों को इस समस्या से छुटकारा मिलेगा और धन लाभ के योग बनेंगे।
धनु राशि
इसके अलावा मोक्षदा एकादशी से धनु राशि के जातकों की किस्मत चमकने वाली है। जातकों को जगत के पालनहार भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी। कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान में वृद्धि होगी।
पूजा के दौरान करें इन मंत्रों का जप
धन-समृद्धि मंत्र
ॐ भूरिदा भूरि देहिनो, मा दभ्रं भूर्या भर। भूरि घेदिन्द्र दित्ससि।
ॐ भूरिदा त्यसि श्रुत: पुरूत्रा शूर वृत्रहन्। आ नो भजस्व राधसि।
विष्णु गायत्री मंत्र
ॐ श्री विष्णवे च विद्महे वासुदेवाय धीमहि।
तन्नो विष्णुः प्रचोदयात्॥
लक्ष्मी विनायक मंत्र
दन्ता भये चक्र दरो दधानं,
कराग्रगस्वर्णघटं त्रिनेत्रम्।
धृता ब्जया लिंगितमब्धि पुत्रया,
लक्ष्मी गणेशं कनकाभमीडे।।
दुख नाशक मंत्र
कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने ।
प्रणत क्लेश नाशाय गोविन्दाय नमो नमः।
यह भी पढ़ें: Mokshada Ekadashi 2024 Puja Samagri List: पूजा थाली में शामिल करें ये विशेष चीजें, बरसेगी श्रीहरि की कृपा
अस्वीकरण: ''इस लेख में बताए गयी उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है''।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।