Indira Ekadashi 2025: इंदिरा एकादशी पर राशि अनुसार जपें ये मंत्र, खुशियों से भर जाएगा जीवन
ज्योतिषियों की मानें तो आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी (Indira Ekadashi 2025 Yoga) तिथि पर शिववास योग समेत कई मंगलकारी योग बन रहे हैं। इसके साथ ही बव और बालव करण के योग बन रहे हैं। इन योग में भक्ति भाव से भगवान विष्णु की पूजा करने से साधक ही हर मनोकामना पूरी होती है।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। वैदिक पंचांग के अनुसार, बुधवार 17 सितंबर को इंदिरा एकादशी मनाई जाएगी। यह पर्व हर साल आश्विन माह में मनाया जाता है। इस शुभ अवसर पर भगवान मधुसूदन और देवी मां लक्ष्मी की पूजा और भक्ति की जाती है।
सनातन शास्त्रों में निहित है कि इंदिरा एकादशी के दिन लक्ष्मी नारायण जी की पूजा करने से जन्म-जन्मांतर में किए गए समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं। साथ ही साधक की हर मनोकामना पूरी होती है। इसके अलावा, इंदिरा एकादशी के दिन पितरों का श्राद्ध और तर्पण भी किया जाता है। अगर आप भी लक्ष्मी नारायण जी की कृपा पाना चाहते हैं, तो इंदिरा एकादशी के दिन पूजा के समय राशि अनुसार इन मंत्रों का जप करें।
राशि अनुसार मंत्र जप
- मेष राशि के जातक करियर में सफलता पाने के लिए ' ऊँ श्री प्रकटाय नम: और ॐ श्री तुलस्यै नमः ' मंत्र का जप करें।
- वृषभ राशि के जातक तनाव से निजात पाने के लिए ' ऊँ श्री हंसाय नम: और ॐ नन्दिन्यै नमः' मंत्र का जप करें।
- मिथुन राशि के जातक कारोबार में तरक्की पाने के लिए ' ऊँ श्री प्रभवे नम: और ॐ सावित्र्यै नमः ' मंत्र का जप करें।
- कर्क राशि के जातक विष्णु जी की कृपा पाने के लिए ' ऊँ करुणायै नमः और ॐ गौर्यै नमः ' मंत्र का जप करें।
- सिंह राशि के जातक कारोबार में नया आयाम पाने के लिए ' ॐ विद्यायै नमः और ॐ श्रीमत्यै नमः ' मंत्र का जप करें।
- कन्या राशि के जातक कुंडली में बुध मजबूत करने के लिए ' ऊँ श्री चतुर्मूर्तये नम: और ॐ समायै नमः' मंत्र का जप करें।
- तुला राशि के जातक इंदिरा एकादशी के दिन पूजा के समय ' ऊँ श्री केश्वाय नम: और ॐ कुलायै नमः ' मंत्र का जप करें।
- वृश्चिक राशि के जातक आर्थिक तंगी दूर करने के लिए ' ॐ चक्रिण्यै नमः और ऊँ श्री धनंजाय नम:' मंत्र का जप करें।
- धनु राशि के जातक जॉब में प्रमोशन पाने के लिए ' ऊँ श्री गोपतये नम: और ॐ वरदायै नमः' मंत्र का जप करें।
- मकर राशि के जातक मनचाहा वरदान पाने के लिए 'ऊँ श्री कृष्णाय नम: और ॐ विभूत्यै नमः' मंत्र का जप करें।
- कुंभ राशि के जातक शनि की बाधा दूर करने के लिए ' ऊँ श्री विष्णवे नम: और ॐ यामायै नमः' मंत्र का जप करें।
- मीन राशि के जातक एकादशी के दिन पूजा के समय ' ऊँ श्री सच्चिदानन्दाय नम: और ॐ कृष्णायै नमः' मंत्र का जप करें।
यह भी पढ़ें- Indira Ekadashi 2025: भगवान विष्णु की पूजा के समय करें इस खास स्तोत्र का पाठ, पूरी होगी संतान सुख की चाहत
यह भी पढ़ें- Indira Ekadashi पर पूजा के समय विष्णु सहस्त्रनाम स्तोत्र का पाठ, पितृ ऋण से मिलेगी मुक्ति
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।