Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Numerology: मूलांक के अनुसार आपके लिए कौन-सा करियर ऑप्शन रहेगा बेहतर? सफलता का मिलेगा अवसर

    Updated: Thu, 04 Apr 2024 04:02 PM (IST)

    अंक ज्योतिष में 1 से 9 तक मूलांक माने गए हैं। व्यक्ति के जन्म की तारीख से उसका मूलांक पता लगाया जा सकता है। उदाहरण के लिए अगर आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 01 होगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि किस मूलांक के जातक के लिए कौन-सा कार्यक्षेत्र चुनना बेहतर रहेगा।

    Hero Image
    Numerology: मूलांक के अनुसार आपके लिए कौन-सा करियर ऑप्शन रहेगा बेहतर?

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Career according to the Mulank: अंक ज्योतिष, ज्योतिष शास्त्र का ही एक महत्वपूर्ण अंग है। मूलांक भी अंक ज्योतिष का ही हिस्सा है। इसकी मदद से व्यक्ति के भविष्य के बारे में बहुत-सी बातों का पता लगाया जा सकता है। इतना ही नहीं, आप मूलांक की सहायता से आपके लिए करियर का भी चुनाव कर सकते हैं। ऐसा माना जाता है कि मूलांक के अनुसार, करियर चुनने से उनमें सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूलांक 01

    अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 01, 10, 19 या फिर 28 तारीख को होता है, उनका मूलांक 01 होता है। इन जातकों के लिए लोक राजनीतिक, प्रशासनिक सेवा, इलेक्ट्रॉनिक या सोने का का व्यापार आदि करना बेहतर ऑप्शन माना जाता है।

    मूलांक 02

    जिन भी लोगों का जन्म किसी महीने की 02, 11, 20 या फिर 29 तारीख को होता है, उनका मूलांक 02 माना जाता है। इस मूलांक के लिए माना गया है कि इनका झुका मनोरंजन की ओर होता है। इसलिए इन लोगों के लिए मनोरंजन, कृषि पशुपालन जैसे कार्य को चुना बेहतर रहेगा।

    मूलांक 03

    जिस व्यक्ति का जन्म किसी भी महीने की 03, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ है उसका मूलांक 03 माना जाता है। मूलांक 3 के लिए नौकरी और व्यापार में अच्छे अवसर मिल सकते हैं। साथ ही यह मूलांक कला, राजनीति या समाज सेवा आदि में भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं।

    मूलांक 04 और 05

    जब किसी व्यक्ति का जन्म 04, 13, 22 या 31 तारीख को होता है तो उसका मूलांक 04 माना जाता है। वहीं, किसी भी महीने की 05, 14 या 23 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 05 होता है। ऐसे में  मूलांक 04 और 05 की बात करें. तो इन लोगों के लिए व्यापार, जॉब्स और स्टॉक मार्केट के क्षेत्र बेहतर अवसर होते हैं। साथ ही इन लोगों को अचानक सफलता प्राप्त होती है।

    मूलांक 06

    किसी भी महीने की 06, 15 और 24 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 06 माना जाता है। इस मूलांक वालों के लिए मनोरंजन से जुड़ा क्षेत्र अच्छा माना जाता है। वहीं मूलांक 07 के लिए लेखन, संपादन, पत्रकारिता या ट्रैवल आदि से जुड़े कार्य करना अच्छा माना जाता है।

    मूलांक 08 और 09

    किसी भी महीने की 08, 17 या 26 तारीख को होता है, उनका मूलांक 08 माना जाता है। वहीं, 09, 18 और 27 तारीख को जन्में लोगों का  मूलांक 09 होता है। इस लोगों के लिए कला, राजनीति जैसे क्षेत्र को अच्छा माना गया है। वहीं यह लोगों मनोरंजन के क्षेत्र में भी बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।

    डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'