रोका सेरेमनी का दिन हर लड़की के लिए खास होता है ऐसे में वो सबसे अलग और सुंदर दिखना चाहती हैं ताकि हर कोई उसके लुक की तारीफ करें। इस दिन को लेकर आपने अभी तक डिसाइड नहीं किया है कि क्या पहनना है, तो ट्रेंड में चल रही डोला सिल्क साड़ी एक बेहतर विकल्प हो सकता है। जिसका शानदार कलेक्शन आपको यहां देखने को मिल जाएगा। ये साड़ी पारंपरिक और मॉर्डन टच देती है। साथ ही इन Dola Silk Saree का हल्का रेशमी फैब्रिक पहनने में बेहद आरामदायक होता है। इनके पेस्टल शेड्स, गहरे रंग डोला साड़ी को और भी स्टाइलिश बना देते हैं। Roka Ceremony पर आपको ये सिल्क साड़ी आपके लुक को ग्रेसफुल बना सकती हैं। तो आप भी इस साड़ी को अपने खास दिन पर जरूर पहनें ताकि हर कोई आपकी तारीफ करता रहे।
इसी तरह के लेख पढ़ने के लिए स्टाइल स्ट्रीट पर क्लिक करें।
यहां आपको रोका समारोह के लिए डोला सिल्क साड़ी के 5 प्रमुख विकल्प मिलेंगे।