Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैंडल लाइट डिनर

    By Edited By:
    Updated: Fri, 23 Jan 2015 12:19 AM (IST)

    लोकेशन-डेकोरेशन का फंडा एरोमैटिक कैंडल्स की खुशबू, पसंदीदा ड्रिंक और हाथों में हमसफर का हाथ। कुछ ऐसा ही होता है रोमैंटिक डिनर का मंज़र। सखी से जानिए घर की विभिन्न लोकेशंस में डिनर डेट के लिए किए जाने वाले डेकोरेशन का तरीका।

    Hero Image

    लोकेशन-डेकोरेशन का फंडा

    एरोमैटिक कैंडल्स की खुशबू, पसंदीदा ड्रिंक और हाथों में हमसफर का हाथ। कुछ ऐसा ही होता है रोमैंटिक डिनर का मंजर। सखी से जानिए घर की विभिन्न लोकेशंस में डिनर डेट के लिए किए जाने वाले डेकोरेशन का तरीका।

    कैंडल की टिमटिमाती लौ के साये में उमडते एहसास रोमैंटिक डिनर के दौरान जाहिर हो ही जाते हैं और अगर यह डिनर किसी रेस्टरां की अपेक्षा घर में हो तो कहना ही क्या। यह कई मायनों में बेहतर है। यहां आपको प्राइवेसी ही नहीं, बल्कि अपने हिसाब से डेकोरेशन-सेलब्रेशन की आजादी भी मिलती है। अगर आप भी किसी ख्ाास व्यक्ति के साथ कैंडल लाइट डिनर की प्लानिंग कर रही हैं तो सबसे पहले घर का वह कोना ढूंढें जहां आप दोनों सुकून से एक-दूसरे के साथ समय बिता सकें। चार ख्ाास कैंडल लाइट डिनर स्पॉट्स के बारे में बता रही हैं इंटीरियर डिजाइनर अंशू पाठक।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गार्डेन

    हवा की सरगोशियों से इठलाते पौधे और रेशमी हवा की छुअन। डिनर डेट का ऐसा एंबियंस भला किसे पसंद नहीं आएगा? घर के गार्डेन में कैंडल लाइट डिनर का अरेंजमेंट कर ऐसे माहौल का लुत्फ उठाया जा सकता है। रॉट आयरन या काव्र्ड स्टोन से बना फर्नीचर यहां के लिए मुफीद रहेगा। चाहें तो शीयर फैब्रिक से किसी पेड पर कैनोपी बनाएं और उसके नीचे फर्नीचर रखें। फर्नीचर में भी शीयर फैब्रिक रैप कर उसे पीछे की तरफ बांध दें। टेबल पर गुलाब की पंखुडिय़ां बिखेर दें। टी-लाइट कैंडल्स लगाकर उन्हें शेड्स की मदद से कवर करें ताकि वे जल्दी न बुझें। क्रिस्टल बोल में कैंडल्स लगाना भी एक अच्छा आइडिया है। डिनर के लिए सिल्वर कटलरी ठीक रहेगी। मेन्यू में चीज से बने प्रोडक्ट्स शामिल करें। वाइन इन्हें कॉम्प्लिमेंट करेगी। वाइन की जगह सॉफ्ट ड्रिंक भी ले सकती हैं।

    इंडोर

    अगर घर के अंदर डिनर का अरेंजमेंट कर रही हैं तो डिनर के वक्त से ठीक पहले सभी रेग्युलर लाइट्स बंद कर दें। फ्लोटिंग, स्टैंड, एरोमैटिक, स्पार्कल आदि विभिन्न कैंडल्स का मिक्स्ड अरेंजमेंट कर उन्हें जलाएं। इन्हें कमरे में

    अलग-अलग जगहों पर लगाया जा सकता है। डेकोरेशन मटैलिक, पर्पल, व्हाइट व नियॉन जैसी कलर थीम्स पर आधारित हो सकता है। मेनकोर्स के तौर पर बेक्ड फूड आयटम्स सर्व करें। वहीं ड्रिंक के तौर पर मॉकटेल या कॉकटेल ठीक रहेगी।

    पूल साइड

    कैंडल लाइट डिनर को ख्ाास बनाने के लिए पूल साइड अरेंजमेंट एक बेहतरीन विकल्प है। माहौल को रोमैंटिक बनाने के लिए पूल के पानी में अपनी पसंद की फ्लोटिंग कैंडल्स जलाकर फ्लोट करें। व्हाइट एंड रेड कलर कॉम्बिनेशन पर आधारित थीम परफेक्ट रहेगी। टेबल पर व्हाइट सैटिन टेबल क्लॉथ बिछा कर उसके ऊपर लाल गुलाब की पंखुडिय़ां बिखेर दें। कुर्सियों पर रेड कलर का शीयर फैब्रिक रैप कर उसे पीछे की तरफ बांध दें। पुराने हिंदी रोमैंटिक गानों पर आधारित इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक चलाएं। श्रिंप, प्रॉन जैसे सी-फूड आयटम्स के साथ शैंपेन/सॉफ्ट ड्रिंक सर्व करें। अगर वेजटेरियन हैं तो पनीर टिक्का ले सकती हैं।

    रूफ टॉप

    रूफ टॉप कैंडल लाइट डिनर के लिए केन फर्नीचर ठीक रहेगा क्योंकि यह लाइटवेट होता है और नैचरल फील देता है। टेबल पर दो-तीन फैब्रिक्स को कलात्मक अंदाज में बिछाएं। डेकोरेशन के लिए ब्ल्यू-सिल्वर जैसी किसी कलर थीम पर आधारित बलूंस का इस्तेमाल कर सकती हैं। इन बलूंस को स्टिक्स से अटैच कर गमलों में लगाएं। टेबल व फ्लोर पर क्रिस्टल बोल में पानी भर कर रखें और इसमें फ्लोटिंग कैंडल्स जलाएं। डिनर का मेन्यू ऐसा रखें कि आपको बार-बार नीचे न जाना पडे। फिंगर फूड और हेवी स्नैक्स के साथ बीयर/सॉफ्ट ड्रिंक का कॉम्बिनेशन ठीक रहेगा।

    comedy show banner
    comedy show banner