हर फील्ड में विजेता रही मैं: दीपा मलिक

अर्जुन अवॉर्ड प्राप्त पैराप्लेजिक खिलाड़ी दीपा मलिक एक मिसाल हैं। उन्होंने 36 वर्ष की उम्र में पैरा-ओलंपिक्स में करियर शुरू किया। तीन ट्यूमर सर्जरीज और शरीर के निचले हिस्से के सुन्न हो जाने के बावजूद दीपा ने हार नहीं मानी और जिस खेल में भी हिस्सा लिया, विजेता बन कर लौटीं। दीपा से मुलाकात जागरण सखी की संपादक प्रगति गुप्ता के साथ।