शू रैक का रखें खयाल
घर में मौजूद हर चीज़ का अपना एक रोल होता है। कोई चीज़ कभी-कभी इस्तेमाल होती है तो कोई रोज़। रखरखाव और सफाई करते समय हम अपने घर की ऐसी ही छोटी-छोटी ची ...और पढ़ें

घर में मौजूद हर चीज का अपना एक रोल होता है। कोई चीज कभी-कभी इस्तेमाल होती है तो कोई रोज। रखरखाव और सफाई करते समय हम अपने घर की ऐसी ही छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान देना भूल जाते हैं। उनमें से एक है शू रैक। इसे कैसे करें साफ और सुव्यवस्थित, आइए जानें सखी के साथ।
आज की भागदौड में हमारे साथ-साथ जो दौडते हैं वो होते हैं हमारे जूते-चप्पल। घर से निकलने से लेकर घर में दाख्िाल होने तक ये साथी हमारा पूरा ध्यान रखते हैं। इनको हमारे घर के एक कोने में जगह मिलती है, जिसे हमने शू रैक का नाम दिया है। घर में रखें ये शू रैक हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में सिर्फ एक कोना मात्र नहीं है? हमें लगता है कि शू रैक में जूते-चप्पल ही तो रखने हैं जो गंदे होते हैं। फिर इसे साफ करने की क्या जरूरत? ऐसा नहीं है शू रैक को भी संभाल कर और साफ-सफाई से रखने की पूरी जरूरत है, ताकि घर का वो कोना ख्ाराब न लगे। अपने फुटवेयर और घर दोनों के अहम हिस्से को कैसे रखें सहेज आइए जानें।
- शू रैक को ऐसी जगह रखें जहां पर धूल मिट्टी कम आती हो ताकि इसे रोज साफ करने की जरूरत न पडे।
- शू रैक अगर लकडी का हो तो हमेशा ध्यान रखें कि लकडी पॉलिश की गई हो वरना दीमक लगने का ख्ातरा बढ जाता है।
- घर में अगर सदस्य ज्य़ादा हैं तो शू रैक का साइज बडा होना चाहिए या एक के बजाय दो शू रैक भी रखे जा सकते हैं। इससे शू रैक कम गंदा होगा और टूट-फूट से बचा रहेगा।
- रोज नहीं तो हफ्ते में एक बार शू रैक जरूर साफ करें। चाहें तो शू रैक साफ करने की किट भी ला सकते हैं।
- शू रैक अगर लोहे का या मैटेलिक है तो इसे साफ करते समय पानी का इस्तेमाल ज्य़ादा न करें। जंग लगने का ख्ातरा हो सकता है।
- शू रैक की साफ-सफाई से बचने के लिए आप कैबिनेट शू रैक का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
- मौसम के बदलाव को ध्यान में रखते हुए शू रैक पर ध्यान देना जरूरी है, जैसे- बरसात के मौसम में घर में नमी बढ जाती है। इससे बचने के लिए शू रैक को गीला होना से बचाएं और गीले जूते चप्पलों को सूखा कर रखें। इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें।
सखी फीचर्स

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।