हर्ष व उल्लास संग ब्रजराजनगर महोत्सव का शुभारंभ
ब्रजराजनगर, जागरण संवाददाता : पिछले वर्षो की तरह दो दिवसीय ब्रजराजनगर महोत्सव का शुभारंभ गुरुवार को हर्षोल्लास के वातावरण में संपन्न हुआ। महोत्सव का उद्घाटन भाजपा के त्रिपुरा प्रभारी तथा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पुजारी ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में किया गया।
झारसुगुड़ा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुधांशु पुरोहित ने विशिष्ठ अतिथि तथा भाजपा की राज्य कार्यकारिणी सदस्य एवं इलाके की महिला नेत्री राधा-रानी पंडा दल के जिलाध्यक्ष प्रमोद सेनापति एवं बेलपहाड़ के पूर्व नगरपाल कैलाश चंद्र नायक ने बतौर सम्मानित अतिथि अपनी उपस्थिति दर्ज की। अतिथियों के स्वागत एवं उद्बोधन के बाद विशिष्ठ टीवी कलाकार सत्य दास एवं अध्यापिका शिवप्रिया मिश्र द्वारा संचालित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ हुआ। सर्व प्रथम कुमारी बरगढ़ के शब्द, नृत्य, शिक्षा केंद्र के छोटे-छोटे कलाकारों द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात महावीर सांस्कृतिक अनुष्ठान, भवानी पटनायक के सदस्यों द्वार प्रस्तुत धुमरा नृत्य भी दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया। बाद में शंखध्वनि कला विकास केंद्र गंजाम मुद्राएं बनाकर ने दो-दो शंख एक साथ बजाते हुए विभिन्न मुद्राएं बनाकर लोगों को काफी प्रभावित किया। तत्पश्चात हास्य, व्यंग्य के कवि दुर्गा माधव पंडा ने अपनी कविताओं से दर्शकों को रस र केली, बरगढ़ के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत दालखाई नृत्य एंव गंजाम के कलाकारों द्वारा किया गया एवं डंडों पर नृत्य अर्थात रणप्पा नृत्य भी दर्शकों के मन को छूने के लिए पर्याप्त था।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।