Rajasthan: उदयपुर के घाटी गांव में युवक की चाकू मारकर हत्या, इलाके में तनाव; तीन थानों का जाब्ता तैनात
राजस्थान के उदरपुर में घाटी गांव में दो दिन पहले दो गुटों के बीच विवाद के चलते एक युवक की हत्या हो गई। मंगलवार को दोनों गुटों के बीच आपसी रंजिश के कारण एक युवक दिलखुश पुत्र ईश्वरलाल डामोर (20) को पेट में चाकू मारा गया था। घायल अवस्था में उसे डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान बुधवार शाम उसकी मौत हो गई।

जागरण संवाददाता, उदयपुर। जिले के पहाड़ा थाना क्षेत्र स्थित घाटी गांव में दो दिन पहले दो गुटों के बीच विवाद के चलते एक युवक की हत्या हो गई, जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई है। मंगलवार को दोनों गुटों के बीच आपसी रंजिश के कारण एक युवक, दिलखुश पुत्र ईश्वरलाल डामोर (20), को पेट में चाकू मारा गया था। घायल अवस्था में उसे डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान बुधवार शाम उसकी मौत हो गई।
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन
मृतक के परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव उठाने से मना कर रहे थे। परिजनों को पुलिस ने समझाइश दी और आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद परिजन शव उठाने के लिए राजी हो गए।
घटना के बाद घाटी गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है, जिसे देखते हुए पुलिस ने पहाड़ा थाना के अलावा खेरवाड़ा और पाटिया थाना पुलिस का जाब्ता गांव में तैनात किया है।
गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात
थानाधिकारी उम्मेदी लाल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई जारी है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है, जबकि गांव में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
राजस्थान में पानी के कनेक्शन के विवाद को लेकर बुजुर्ग को मारी गोली
राजस्थान के अलवर जिले के पंचनोत गांव में गुरुवार की सुबह पानी की टंकी में अवैध कनेक्शन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान एक पक्ष ने बुजुर्ग के सीने में गोली मार दी। गोली बुजुर्ग के फेफड़ों में फंस गई। बुजुर्ग को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
विवाद में दोनों पक्षों की दो महिलाओं सहित 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिन्हें अलवर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। विवाद की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को संभाला। पुलिस ने घायलों के बयान लेकर मामला दर्ज किया है।
दो पक्षों में विवाद हुआ
मालाखेड़ा पुलिस थाना अधिकारी हितेश शर्मा ने बताया कि जल जीवन मिशन योजना के तहत बनाई गई पानी की टंकी और बिछाई गई पाइप लाइन से अवैध कनेक्शन को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। दोनों पक्षों में पहले से भी जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।