Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उदयपुर में सब्जी के दाम को लेकर बवाल, दो समुदायों में चली तलवारें; पत्थरबाजी और आगजनी भी हुई

    Updated: Fri, 16 May 2025 05:08 PM (IST)

    उदयपुर के धानमंडी थाना क्षेत्र में सब्जी के दाम को लेकर शुरू हुआ विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। तीज का चौक इलाके में तनाव फैल गया है। व्यापारियों ने सुरक्षा की मांग को लेकर बाजार बंद कर दिए हैं। पुलिस ने इलाके में धारा 144 लागू कर दी है और भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है।

    Hero Image
    मामूली विवाद हिंसक झड़प में बदली। (फोटो- जागरण)

    जेएनएन, उदयपुर। शहर के धानमंडी थाना क्षेत्र में गुरुवार रात सब्जी के दाम को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद हिंसक झड़प और आगजनी में बदल गया। इस घटना से तीज का चौक और आसपास के इलाकों में तनाव फैल गया। शुक्रवार को व्यापारियों ने सुरक्षा की मांग को लेकर बाजार बंद कर दिए हैं, वहीं पुलिस ने भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सब्जी के दाम को लेकर हुई पत्थरबाजी

    घटना संतोषी माता मंदिर के पास एक सब्जी दुकान से शुरू हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो युवक सब्जी खरीदने आए और दुकानदार सत्यवीर से भाव को लेकर विवाद हो गया। कहासुनी के बाद युवकों ने पत्थर फेंके और फरार हो गए।

    सत्यवीर ने तुरंत थाने में मामला दर्ज करवाया और वापस दुकान पर काम करने लगा। रात करीब 10 बजे 8-10 हथियारबंद युवक दुकान पर आए और तलवार-लाठियों से लैस होकर सत्यवीर पर हमला कर दिया। गंभीर घायल सत्यवीर को एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    क्षेत्र में धारा 144 लागू

    हमले की खबर फैलते ही भीड़ जुटने लगी और आक्रोश में आकर कुछ लोगों ने मंदिर के पास लगे टिन शेड व ठेलों में आग लगा दी। देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया। एसपी योगेश गोयल सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और क्षेत्र में धारा 144 जैसे कड़े प्रावधान लागू कर दिए गए हैं।

    शुक्रवार सुबह कुछ दुकानें खुलीं, लेकिन व्यापारियों ने सामूहिक निर्णय लेकर बाजार बंद कर दिए। व्यापारियों ने जिला कलेक्टर व एसपी से मौके पर आकर वार्ता करने और सुरक्षा का भरोसा दिलाने की मांग की है। पुलिस ने देर रात एक आरोपी को हिरासत में लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। इलाका तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। प्रशासन ने अफवाहों से बचने और शांति बनाए रखने की अपील की है।